Advertisement

बिना आपको पता चले PAN पर लिया गया लोन? जानें कैसे करें जांच

अगर किसी के हाथ आपका PAN कार्ड लग जाए, तो वह उसका गलत इस्तेमाल करके बिना आपकी जानकारी के पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड या किसी लोन ऐप से लोन ले सकता है.

01 May, 2025
( Updated: 01 May, 2025
08:03 PM )
बिना आपको पता चले PAN पर लिया गया लोन? जानें कैसे करें जांच
Google

Pan Card Fraud: आजकल डिजिटल फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, और कई बार लोगों को यह पता भी नहीं होता कि उनके नाम पर लोन चल रहा है. खासकर अगर किसी के हाथ आपका PAN कार्ड लग जाए, तो वह उसका गलत इस्तेमाल करके बिना आपकी जानकारी के पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड या किसी लोन ऐप से लोन ले सकता है. इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है, और जब आप खुद कोई लोन लेने जाएं, तो आपको रिजेक्ट कर दिया जाता है. इसलिए यह जरूरी है कि आप समय-समय पर यह चेक करें कि आपके PAN पर कोई अनजान लोन तो नहीं लिया गया है. 

PAN कार्ड से लोन की जानकारी कैसे चेक करें?

आप बहुत ही आसान तरीके से यह पता लगा सकते हैं कि आपके PAN कार्ड पर कौन-कौन से लोन एक्टिव हैं। इसके लिए आपको किसी बैंक के पास जाने की जरूरत नहीं है — आप ऑनलाइन CIBIL रिपोर्ट मंगाकर सारी जानकारी पा सकते हैं:

 फ्री में CIBIL रिपोर्ट ऐसे पाएं:

1. सबसे पहले https://www.cibil.com/पर जाएं

2. “Get Your Free CIBIL Score” पर क्लिक करें

3. अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और PAN नंबर दर्ज करें

4. OTP वेरिफिकेशन के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा

5. लॉगिन करने के बाद आपको अपने PAN से जुड़े सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की डिटेल मिल जाएगी

क्या जानकारी मिलेगी?

आपने कितनी बार लोन लिया या क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया

1. अभी कौन-कौन से लोन चल रहे हैं

2. लोन का कितना बकाया है

3. कोई डिफॉल्ट या लेट पेमेंट तो नहीं हुई

4. आपका CIBIL स्कोर (300 से 900 के बीच)

अगर कोई फर्जी लोन दिखे तो क्या करें?

अगर आपको CIBIL रिपोर्ट में ऐसा कोई लोन दिखे जो आपने नहीं लिया, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। इसके लिए ये स्टेप्स अपनाएं:

1. सबसे पहले उस लोन या क्रेडिट को देने वाली संस्था से संपर्क करें

2. उनसे लिखित में शिकायत करें कि यह लोन आपने नहीं लिया

3. साथ ही CIBIL वेबसाइट पर जाकर "Raise a Dispute" ऑप्शन चुनें और फर्जी एंट्री की रिपोर्ट करें

4. जरूरत पड़े तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में साइबर क्राइम की शिकायत भी दर्ज करें

PAN कार्ड की सुरक्षा कैसे करें?

1. PAN कार्ड की फोटो या स्कैन किसी को बिना जरूरत न भेजें

2. लोन या EMI कार्ड के लिए किसी अनजाने ऐप या वेबसाइट पर डिटेल न भरें

3. किसी भी कॉल या मैसेज पर PAN या OTP शेयर न करें

4. समय-समय पर CIBIL रिपोर्ट चेक करते रहें

 5. खुद को बनाएं सतर्क और सुरक्षित

आज की डिजिटल दुनिया में आपकी पर्सनल जानकारी बहुत कीमती है. PAN कार्ड से जुड़ी थोड़ी सी लापरवाही आपके नाम पर लोन का बड़ा झंझट खड़ा कर सकती है. इसलिए बेहतर है कि आप समय-समय पर CIBIL स्कोर चेक करें, अपने PAN कार्ड की जानकारी सुरक्षित रखें और किसी भी अनजान स्रोत को अपनी डिटेल न दें. ऐसा करने से आप न सिर्फ फ्रॉड से बचेंगे, बल्कि भविष्य में लोन लेने में भी परेशानी नहीं होगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें