Advertisement

ईरान-इज़रायल संघर्ष का भारत पर असर: बासमती निर्यातकों को भुगतान संकट और कीमतों में गिरावट की चेतावनी

ईरान-इज़रायल संघर्ष अब भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी प्रभावित कर रहा है. बासमती चावल निर्यातकों द्वारा सामना किया जा रहा भुगतान संकट और कीमतों में गिरावट इस बात का प्रमाण है कि वैश्विक अस्थिरता का असर दूर-दराज के बाज़ारों पर भी पड़ता है.

23 Jun, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
05:51 PM )
ईरान-इज़रायल संघर्ष का भारत पर असर: बासमती निर्यातकों को भुगतान संकट और कीमतों में गिरावट की चेतावनी

मध्य-पूर्व में जारी ईरान-इज़रायल संघर्ष अब भारत के बासमती चावल निर्यातकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. प्रमुख निर्यातकों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में जल्द सुधार नहीं होता, तो उन्हें गंभीर भुगतान संकट और कीमतों में भारी गिरावट का सामना करना पड़ सकता है. यह संकट भारतीय बासमती उद्योग के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है, खासकर करनाल (हरियाणा) जैसे प्रमुख निर्यात केंद्रों के लिए, जो भारत के कुल बासमती निर्यात का 25-30% हिस्सा संभालते हैं.

अखिल भारतीय चावल निर्यातक संघ के अध्यक्ष सतीश गोयल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "ईरान को भेजा जाने वाला एक लाख टन से अधिक बासमती चावल अभी भारतीय बंदरगाहों पर फंसा हुआ है. ईरान हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है. भारत के कुल चावल निर्यात का लगभग 18 से 20 प्रतिशत ईरान जाता है. हर साल हम उन्हें लगभग 10 लाख टन बासमती चावल निर्यात करते हैं."

हो सकता है गंभीर वित्तीय तनाव 

गोयल ने बताया कि व्यापार में अभी तक पूरी तरह से रुकावट नहीं आई है. लेकिन निर्यात प्रक्रिया में देरी की वजह से भुगतान को लेकर अनिश्चितता के कारण गंभीर वित्तीय तनाव पैदा हो सकता है. अगर यह संघर्ष जारी रहा तो स्थानीय बाजार में नकदी की कमी होने लगेगी. कीमतों में पहले ही चार से पांच रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है और अगर स्थिति और खराब हुई, तो यह गिरावट और भी बढ़ सकती है. 

उन्होंने कहा, "निर्यातकों के सामने अब एक बड़ी चुनौती युद्ध के दौरान बीमा कवरेज की कमी है. कोई भी बीमा कंपनी संघर्ष क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले जहाजों के लिए युद्ध जोखिम को कवर नहीं करती है. इसका मतलब है कि अगर परिवहन के दौरान कुछ होता है, तो निर्यातकों को पूरा नुकसान उठाना पड़ता है. अमेरिका के संघर्ष में शामिल होने के बाद स्थिति और खराब हो गई. कल (शनिवार) रात तक हमें उम्मीद थी कि चीजें शांत हो जाएंगी, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता है. अमेरिका के प्रवेश ने स्थिति को और भी अनिश्चित बना दिया है."

गोयल ने कहा, "हरियाणा का करनाल, बासमती चावल निर्यात का एक प्रमुख केंद्र है. भारत के कुल निर्यात का लगभग 25 से 30 प्रतिशत हिस्सा इसी क्षेत्र से होता है. इस क्षेत्र के निर्यातक पिछले 15 से 20 वर्षों से ईरान के साथ बिना किसी व्यवधान के व्यापार कर रहे हैं. संकट पर चर्चा के लिए 24 जून को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक निर्धारित है."

ईरान-इज़रायल संघर्ष अब भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी प्रभावित कर रहा है. बासमती चावल निर्यातकों द्वारा सामना किया जा रहा भुगतान संकट और कीमतों में गिरावट इस बात का प्रमाण है कि वैश्विक अस्थिरता का असर दूर-दराज के बाज़ारों पर भी पड़ता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें