Advertisement

1 जुलाई से बदल जाएंगे HDFC और ICICI बैंक के नियम, जानिए आपके पैसों पर कैसे पड़ेगा असर

HDFC और ICICI जैसे बड़े प्राइवेट बैंकों के ये बदलाव देखने में भले छोटे लगें, लेकिन अगर आप नियमित रूप से क्रेडिट कार्ड, एटीएम और डिजिटल पेमेंट का उपयोग करते हैं तो आपकी मासिक लागत बढ़ सकती है.

19 Jun, 2025
( Updated: 19 Jun, 2025
04:23 PM )
1 जुलाई से बदल जाएंगे HDFC और ICICI बैंक के नियम, जानिए आपके पैसों पर कैसे पड़ेगा असर

Banking New Rules: अगर आप HDFC या ICICI बैंक के ग्राहक हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. एक जुलाई 2025 से इन दोनों प्राइवेट सेक्टर बैंकों के कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जो सीधा आपके लेनदेन, खर्च और शुल्कों से जुड़ा हुआ है. HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए नियमों में बदलाव किया है, जबकि ICICI बैंक ने IMPS और एटीएम ट्रांजेक्शन से जुड़े चार्ज़ में बदलाव किया है. इन नए नियमों का असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर साफ़ दिखाई देगा.

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए नए चार्ज

HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है, जो खासतौर से ऑनलाइन गेमिंग और थर्ड पार्टी वॉलेट्स पर खर्च करने वालों को प्रभावित करेगा.अगर आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल MPL, Dream11, My11Circle जैसे गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर करते हैं और हर महीने 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो अब आपको उस पर 1% से अधिक का अतिरिक्त चार्ज चुकाना होगा. इसी तरह, अगर आप Mobikwik, Paytm, Ola Money और Freecharge जैसे थर्ड पार्टी वॉलेट्स में हर महीने 10,000 रुपये से अधिक ट्रांसफर करते हैं, तो भी 1% का अतिरिक्त शुल्क लागू होगा.

इसके अलावा, अगर आप अपने कार्ड से फ्यूल पर 15,000 रुपये से अधिक खर्च करते हैं, तो उस पर भी 1% का अतिरिक्त चार्ज लगेगा. साथ ही, बिजली, पानी और गैस जैसे यूटिलिटी बिल्स पर अगर मासिक खर्च 50,000 रुपये से ज्यादा होता है, तो उन पर भी यही अतिरिक्त शुल्क लागू होगा. इसका असर उन लोगों पर ज्यादा पड़ेगा जो कार्ड से बड़े पैमाने पर पेमेंट करते हैं या फिर गेमिंग और डिजिटल वॉलेट्स का अधिक उपयोग करते हैं.

ICICI बैंक ने बदले ATM और IMPS ट्रांजेक्शन से जुड़े चार्ज

ICICI बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए एटीएम और IMPS लेनदेन को लेकर नियमों में बदलाव किया है, जो खासकर उन लोगों के लिए जरूरी है जो बार-बार नकदी निकालते हैं या डिजिटल ट्रांसफर करते हैं.अब मेट्रो शहरों में हर महीने सिर्फ 3 एटीएम ट्रांजेक्शन फ्री मिलेंगे, जबकि गैर-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजेक्शन की सीमा होगी. इसके बाद अगर आप ICICI एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो अब 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा, जो पहले 21 रुपये था।सिर्फ बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट जैसे गैर-वित्तीय (non-financial) ट्रांजेक्शन पर अब 8.5 रुपये प्रति बार देना होगा, जो पहले कम था.

इसके साथ ही, बैंक ने IMPS (तत्काल भुगतान सेवा) के शुल्क में भी बदलाव किया है. अब IMPS ट्रांजेक्शन पर चार्ज इस तरह से लागू होंगे:

₹1,000 तक – ₹2.50 प्रति ट्रांजेक्शन
₹1,000 से ₹1 लाख तक – ₹5 प्रति ट्रांजेक्शन

इस बदलाव से डिजिटल बैंकिंग करने वालों को ट्रांजेक्शन की संख्या और अमाउंट पर ध्यान देना होगा, ताकि अनजाने में अतिरिक्त चार्ज न कटे.

HDFC और ICICI जैसे बड़े प्राइवेट बैंकों के ये बदलाव देखने में भले छोटे लगें, लेकिन अगर आप नियमित रूप से क्रेडिट कार्ड, एटीएम और डिजिटल पेमेंट का उपयोग करते हैं तो आपकी मासिक लागत बढ़ सकती है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें