बदल गया दिल्ली का इंडिया गेट! अब नहीं मना पाएंगे पिकनिक, जानें नए नियम
पहले इंडिया गेट का लॉन खासकर शाम और छुट्टियों में पिकनिक मनाने वालों से गुलज़ार रहता था. लोग यहाँ चटाई बिछाकर परिवार के साथ खाना खाते थे, बच्चे खेलते थे और यह जगह दिल्ली की सामाजिक ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा थी. यहाँ कुल्फी, चाट और गुब्बारे बेचने वाले भी खूब नजर आते थे. यह नजारा दिल्ली की 'पिकनिक संस्कृति' का प्रतीक बन गया था.
Follow Us:
दिल्ली का प्रतिष्ठित इंडिया गेट, जो न केवल एक ऐतिहासिक स्मारक है, बल्कि दशकों से दिल्लीवालों और पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा पिकनिक स्पॉट भी रहा है, अब पूरी तरह से बदल गया है. अब इंडिया गेट में पिकनिक मनाने और खुले में बैठकर भोजन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह फैसला इंडिया गेट की गरिमा बनाए रखने, भीड़ को नियंत्रित करने और नई सुविधाओं का सदुपयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है.
क्या था पहले का नजारा?
पहले इंडिया गेट का लॉन खासकर शाम और छुट्टियों में पिकनिक मनाने वालों से गुलज़ार रहता था. लोग यहाँ चटाई बिछाकर परिवार के साथ खाना खाते थे, बच्चे खेलते थे और यह जगह दिल्ली की सामाजिक ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा थी. यहाँ कुल्फी, चाट और गुब्बारे बेचने वाले भी खूब नजर आते थे. यह नजारा दिल्ली की 'पिकनिक संस्कृति' का प्रतीक बन गया था.
क्या हैं नए नियम?
नए नियमों के मुताबिक अब इंडिया गेट पर आप परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक नहीं मना सकते. यहाँ अब आप अपने साथ बैग, चादर, खाना या पालतू जानवर नहीं लेकर जा सकते. साथ ही सरकार इस इलाके में वीडियो बनाने पर भी रोक लगाने पर विचार कर रही है. फिलहाल यहाँ पर लॉकर की कोई व्यवस्था नहीं है जिस वजह से भी अगर आप ग्रुप में जा रहे हैं तो आपका एक साथ घूमना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आपको बारी बारी सामान की रखवाली करनी होगी.
क्यों लिया गया ये फैसला?
इस फैसले के पीछे का कारण है स्वच्छता और रखरखाव. पहले पिकनिक मनाने से अक्सर गंदगी फैलती थी, जिससे लॉन और आसपास के क्षेत्रों का रखरखाव मुश्किल हो जाता था. नए नियमों से साफ-सफाई बनाए रखने में मदद मिलेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement