Jiostar का नया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म: फिल्में, स्पोर्ट्स और बहुत कुछ!

JioStar: रिलायंस इंस्डट्रीज़ और वॉल डिज्नी कंपनी की कंबाइन मीडिया कंपनी जियो एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म JioHotstar लॉन्च कर दिया है। Disney Plus Hotstar और JioCinema को मिलाकर यह नया प्लेटफार्म शुरू किया जा रहा है। इसमें यूजर्स को शोज , मूवीज और स्पोर्ट्स आदि का मजा मिलेगा। वहीं कंपनी ने इसके सब्सक्रिप्शन प्लान का भी ऐलान कर दिया है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
मौजूदा यूजर्स का क्या होगा ?
JioHotstar लॉन्च होने के बाद कई यूजर्स के मन में सवाल होगा कि उनके माजूदा प्लान का क्या होगा ? इसके साथ ही कंपनी ने इसका जवाब देते हुए बताया कि जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक बिना किसी झंझट के जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन सेटअप कर पाएंगे। JioStar के CEO एंटरटेनमेंट केविन वाज ने कहा कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहकों को नए प्लेटफार्म में कोई बदलाव नजर नहीं आएंगे। मौजूदा सब्सक्राइबर का सब्सक्रिप्शन मौजूदा कीमतों पर ही जारी रहेगा। दूसरी तरफ जियो सिनेमा के सब्सक्राइबर्स को जियो हॉटस्टार प्रीमियम पर माइग्रेटे किया जाएगा। वाज ने कहा कि जियो सिनेमा के सब्सक्राइबर को ऑटोमॅटिकल प्रीमियम एक्सेस दे दी जायेगी।
हर महीने कुछ घंटे मिलेगा फ्री
कंपनी ने कहा है कि नए प्लेटफार्म पर हर महीने यूजर्स को सिमित घंटो के लिए फ्री स्ट्रीमिंग का मौका मिलेगा। इस दौरान वो हॉलीवुड फिल्मों को छोड़कर बाकी सभी कंटेंट देख पाएंगे , यूजर्स को इस प्लेटफार्म पर डिज्नी ,NBC Universal Peacock , वॉर्नर ब्रोस , डिस्कवरी HBO , और पेरामाउंट आदि का कंटेंट देखने को मिलेगा। वहीं इसके अलावा प्लेटफार्म पर ICC के बड़े इवेंट, IPL , WPL , प्रीमियम लीग , विंबलडन म प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग आदि को भी स्ट्रीम किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि एक ही जगह पर हर प्रकार के कंटेंट का मजा ले पाएंगे।
ये रहेगी प्लान कि कीमतें
JioHotstar के तीन तरह के प्लान रहेंगे, सबसे सस्ता मोबाइल प्लान होगा , जिसे केवल एक ही डिवाइस पर ही स्ट्रीम किया जा सकेगा , और इसमें 720 p रेजालुअशन मिलेगा। इसका तीन महीने का सब्सक्रिप्शन 149 रूपये और एक साल का सब्सक्रिप्शन 499 रूपये में मिलेगा। दूसरा सुपर प्लान है इसमें एक साथ दो डिवाइस पर इसे एक्सेस किया जा सकेगा और यूजर्स को 1080 p का रेजुलेशन मिलेगा। यह तीन महीने के लिए 299 रूपये और एक साल के लिए 899 रूपये में मिलेगा। तीसरा और सबसे महंगा प्लान प्रीमियम एड फ्री प्लान है। इसके एक साथ 4 डिवाइस पर एक्सेस किया जाएगा और इसमें कोई विज्ञापन नहीं दिखेगा। यूजर्स इसमें 4K स्ट्रीमिंग का आनंद ले पाएंगे। इसके लिए तीन महीने का प्लान 499 रूपये और saalbhar का प्लान 1499 रूपये में मिलेगा।