‘हाथ कैसे लगाया…’ मंत्रीजी की नसीहत कार्यकर्ता को पड़ी भारी, 'पीले गमछे' वाले को लेडी पुलिस ने पीट दिया
यूपी सरकार में मंत्री और सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कुछ दिन पहले ही कार्यकर्ताओं को ‘पीले गमछे’ वाला मंत्र दिया था. इसके बाद मजाल है जो कार्यकर्ता पीले गमछे के बिना एक कदम भी बाहर निकालें, लेकिन मंत्रीजी की इसी नसीहत ने उनकी थू-थू करवा दी.
Follow Us:
‘पीला गमछा डाल थाने जाओ, देखता हूं कौन दरोगा नहीं सुनेगा, आपकी शक्ल में ओमप्रकाश दारोगा को दिखेगा. ये है पावर और जाकर बता देना मंत्री जी ने भेजा है’ यूपी सरकार में मंत्री और सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कुछ दिन पहले कार्यकर्ताओं को ये ही मंत्र दिया था. इसके बाद मजाल है जो कार्यकर्ता पीले गमछे के बिना एक कदम भी बाहर निकालें, लेकिन मंत्रीजी की इसी नसीहत ने उनकी थू-थू करवा दी. जब पीले गमछे वाले उनके कार्यकर्ता थाने में धुन दिन गए.
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि सुभासपा के कार्यकर्ता को गाजीपुर के थाने में महिला पुलिसकर्मी ने पीट दिया. लेडी पुलिस ने कार्यकर्ता पर थप्पड़ बरसाते हुए उसे थाने से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी कहती दिखी कि तेरी हिम्मत कैसे हुई, हाथ कैसे लगाया.
थाने में क्यों पिटा ओपी राजभर का कार्यकर्ता?
गाजीपुर में सुभासपा कार्यकर्ता असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के खिलाफ विरोध कर रहे थे. वह AIMIM नेता शौकत अली की महाराजा सुहेलदेव को लेकर विवादित बयान से नाराज थे. विरोध में सुभासपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गाजीपुर SP को ज्ञापन देने पहुंचे. तभी अचानक से एक कार्यकर्ता को वहां मौजूद महिला सिपाही पीटने लगी. महिला सिपाही का आरोप था कि कार्यकर्ता ने उसे बेड टच यानी खराब इरादे से छुआ है. इसके बाद लेडी कांस्टेबल ने कार्यकर्ता को एक साथ कई थप्पड़ जड़ दिए. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया.
एक महिला सिपाही ने ओपी राजभर की पार्टी के कार्यकर्ता को कूट दिया।
— Anuj Pal (@AnujPal841) September 18, 2025
राजभर की बात याद आ गई उन्होंने कहा था थाने में जाओ और मेरा नाम बताओ।
आगे ये नहीं बताया क्या हाल होगा।😅 pic.twitter.com/mElrtzUSz2
महिला पुलिसकर्मी कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ते हुए कहा, हाथ कैसे लगाया, ज्यादा नेतागिरी दिखा रहे हो सारी नेतागिरी यहीं निकाल दूंगी. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी कार्यकर्ता को गाली देते हुए भी दिख रही हैं. इस घटना के बाद ओपी राजभर का पुराना वीडियो भी वायरल होने लगा. जिसमें वह कार्यकर्ताओं को पीला गमछा पहन थाने जाने की नसीहत दे रहे हैं.
कार्यकर्ता के बहाने मंत्री जी हो गए ट्रोल
कार्यकर्ता की थाने में पिटाई के बाद लोगों ने ओपी राजभर को जमकर ट्रोल किया. वहीं, कार्यकर्ता के बहाने विपक्ष को भी सुभासपा को घेरने का मौका मिल गया. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लोकतंत्र में सिर्फ न्याय की पावर होती है.
लोकतंत्र में सिर्फ़ न्याय की पावर होती है। pic.twitter.com/F1Yg5ptmNS
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 18, 2025
ओपी राजभर के कार्यकर्ता की पिटाई पर पुलिस क्या बोली?
यह भी पढ़ें
वहीं, सुभासपा कार्यकर्ता की पिटाई पर पुलिस का बयान भी सामने आया है. गाजीपुर सीओ का कहना है कि यह घटना दोनों पक्षों में गलतफहमी की वजह से हुई है मामला संज्ञान में है. खैर कार्यकर्ता की पिटाई की असल वजह क्या रही ये तो वही बता सकते हैं लेकिन इस मामले ने एक बार फिर ओपी राजभर के पुराने बयान को ताजा कर दिया और विपक्ष को मजाक बनाने का बड़ा मौका दे दिया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें