खत्म होने वाला है आपका इंतजार! महिंद्रा, मारुति और हुंडई लेकर आ रही हैं 3 SUV कॉम्पैक्ट, जानें क्या है खास
अगर आप भी SUV लेने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ दिन का इंतजार और कर लीजिए. महिंद्रा, हुंडई और मारुति अपने SUV वर्जन को और भी अपडेटेड कॉम्पैक्ट में लेकर आ रही हैं. उम्मीद है कि तीनों कम्पनियों के यह मॉडल आने वाले कुछ महीनो में लॉन्च हो सकते हैं.
Follow Us:
भारतीय ग्राहकों के बीच में SUV का अलग ही भौकाल देखने को मिल रहा है. हर महीने इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. हर वर्ग के लिए यह सबकी पहली पसंद बन गई है. ऐसे में अगर आपने भी SUV लेने का प्लान बनाया है, तो थोड़े दिन का और इंतजार कर लीजिए. क्योंकि जो आप खरीदने जा रहे हैं. उससे कहीं बेहतर और खास फीचर्स के साथ आपको एक अलग SUV मिलने वाली है. दिग्गज मोटर्स निर्माता कंपनियों में शामिल महिंद्रा, मारुति और हुंडई अपनी नई SUV कॉम्पैक्ट के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. तो चलिए बिना देरी किए इन संभावित SUV के खास फीचर्स के बारे में जानते हैं.
हुंडई की न्यू वेन्यू फेसलिस्ट
भारतीय मार्केट में कई दशकों से लोगों की खास पसंद बना हुआ हुंडई मोटर्स अपने SUV वेन्यू को अपडेटेड वर्जन में लेकर आ रहा है. इस नई फेसलिस्ट हुंडई वेन्यू को आपने कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा होगा, लेकिन अब इस वेन्यू में ग्राहकों को बदले हुए एक्सटीरियर के अलावा ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे. हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है. खबरों के मुताबिक, यह SUV मार्केट में साल के अंत तक आ सकती है.
मारुति की अपडेटेड फ्रोंक्स हाइब्रिड
मारुति अपने सबसे बेस्ट सेलिंग कार फ्रोंक्स को एक नए अपडेटेड वर्जन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में इस हाइब्रिड फ्रोंक्स की टेस्टिंग भी देखी गई है. इसमें पावरट्रेन के तौर पर नई फ्रोंक्स में 1.2L Z12E पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सेटअप दिया जा सकता है. यह फ्रोंक्स हाइब्रिड साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.
महिंद्रा की अपडेटेड XUV 3XO ईवी
यह भी पढ़ें
महिंद्रा की हर एक SUV मॉडल भारतीयों के लिए पहली पसंद बना हुआ है. वहीं XUV 3XO के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग अंतिम चरण में है. यह इलेक्ट्रिक वर्जन SUV सीधे TATA पंच की EV को टक्कर देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मॉडल एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसकी लॉन्चिंग आने वाले 2 से 3 महीनों में हो सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें