Advertisement

Toyota ने पेश की पावरफुल ‘बेबी’ Land Cruiser FJ, जानें भारत में कब होगी लॉन्च?

भारत में पहले से ही लैंड क्रूजर का बड़ा फैनबेस है, और अब अगर FJ यहां आती है तो यह उन लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है जो एक कॉम्पैक्ट, मजबूत और एडवेंचर-रेडी SUV की तलाश में हैं.

27 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:38 AM )
Toyota ने पेश की पावरफुल ‘बेबी’ Land Cruiser FJ, जानें भारत में कब होगी लॉन्च?
Image Source: Social Media

टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने अपनी मशहूर लैंड क्रूजर सीरीज़ में एक नया मॉडल जोड़ते हुए कॉम्पैक्ट SUV Land Cruiser FJ को पेश किया है. कंपनी का कहना है कि यह गाड़ी 2026 के मध्य तक सबसे पहले जापान में लॉन्च की जाएगी. टोयोटा ने इसे खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया है जो रग्ड लुक, एडवेंचर और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन चाहते हैं.

मॉडर्न डिजाइन और कमाल का इंटीरियर

लैंड क्रूजर FJ का इंटीरियर पूरी तरह ड्राइवर-केंद्रित डिजाइन पर बना है. इसमें एक हॉरिजॉन्टल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जो ड्राइवर को सड़क पर गाड़ी के झुकाव या संतुलन को आसानी से समझने में मदद करता है. गाड़ी की लो बेल्टलाइन और नीचे झुका हुआ काउल कठिन रास्तों पर भी बेहतर दृश्यता (विजिबिलिटी) देता है.
टोयोटा ने इसमें अपना एडवांस सेफ्टी पैकेज Toyota Safety Sense सिस्टम भी जोड़ा है, जिसमें प्री-कोलिजन सेफ्टी, लेन ट्रेस असिस्ट और एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. ये फीचर्स ड्राइविंग को न केवल आसान बल्कि काफी सुरक्षित भी बनाते हैं.

दमदार इंजन और ऑफ-रोडिंग पावर

नई Land Cruiser FJ में 2.7-लीटर का पेट्रोल इंजन (2TR-FE) दिया गया है, जो 163 बीएचपी की पावर और 246 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पार्ट-टाइम 4WD सिस्टम दिया गया है, जिससे इसे किसी भी तरह के रास्ते पर आसानी से चलाया जा सकता है.
इस SUV का व्हीलबेस 2,580 मिमी का है, जो लैंड क्रूजर 250 सीरीज़ से थोड़ा छोटा है. इसका टर्निंग रेडियस केवल 5.5 मीटर है, जिससे इसे शहर की सड़कों पर भी आराम से घुमाया जा सकता है. टोयोटा का दावा है कि इसमें बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हील आर्टिकुलेशन दी गई है, जिससे यह अपने बड़े भाई की तरह ही शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता रखती है.

भारत में कब आएगी ये SUV?

अभी तक टोयोटा ने भारत में लैंड क्रूजर FJ के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन भारतीय बाजार में बढ़ती SUV की डिमांड को देखते हुए इसके भारत आने की संभावना काफी मजबूत मानी जा रही है.
भारत में पहले से ही लैंड क्रूजर का बड़ा फैनबेस है, और अब अगर FJ यहां आती है तो यह उन लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है जो एक कॉम्पैक्ट, मजबूत और एडवेंचर-रेडी SUV की तलाश में हैं. अगर यह गाड़ी भारत में लॉन्च होती है, तो यह न सिर्फ ऑफ-रोडिंग के शौकीनों बल्कि मॉडर्न डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस चाहने वाले युवाओं के बीच भी बड़ी हिट साबित हो सकती है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें