Honda Shine की नई कीमत से हो गया है बुरा असर, जानें अब क्या है नया प्राइस!
Honda Shine: कंपनी ने इस बाइक को लेटेस्ट OBD -2B नॉर्म्स के साथ अपडेट किया है। इस बाइक में डीजी एनालॉग यूनिट की जगह फुली डिजिटल डैश भी दिया गया है। इस अपडेट के बाद ही हौंडा शाइन की कीमत में बढ़ोतरी की गयी है।
Follow Us:
Honda Shine: हौंडा शाइन भारत के लोगों की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल में से एक है। कंपनी ने इस बाइक को लेटेस्ट OBD -2B नॉर्म्स के साथ अपडेट किया है। इस बाइक में डीजी एनालॉग यूनिट की जगह फुली डिजिटल डैश भी दिया गया है। इस अपडेट के बाद ही हौंडा शाइन की कीमत में बढ़ोतरी की गयी है। इस मोटर साइकिल की कीमत में 1944 रूपये का इजाफा हुआ है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ........
क्या है Honda shine की कीमत
हौंडा शाइन दो वैरिएंट में मार्किट में शामिल है - ड्रम , डिस्क , इस मोटर साइकिल के ड्रम वैरिएंट की कीमते में 1242 रूपये का इजाफा हुआ है, जिससे इस वेरिएंट की कीमत अब 84 493 रूपये हो गई है। वहीं ड्रम वेरिएंट की कीमत 1994 रूपये बढ़ी है , जिससे इस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 89 254 रूपये हो गई है।
हौंडा शाइन में हुए ये नए फीचर्स शामिल
हौंडा शाइन के 2025 मॉडल में फुली डिजिटल देश लगाया गया है। इस अपडेट के साथ ही रियल टाइम माइलेज इंडिगेटर और डिस्टेंस टू एप्टी डिस्प्ले जैसे कई नए फीचर शामिल हो गए है। हौंडा की इस बाइक में डैश के पास में ही USB - टाइप C पोर्ट लगाया गया है , जिससे मोबाइल फ़ोन को बाइक पर सफर करते हुए भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
Honda Shine की माइलेज और पावर
हौंडा शाइन में लगा इंजन भी अपडेट हो गया है। इसके साथ में लेटेस्ट OBD - SB नोर्मंस जोड़ा गया है। लेकिन इंजन के अपडेट होने के बाद भी इससे पहले जितनी ही पावर और टॉर्क मिलता है। इस बाइक में 4 स्ट्रोक , SI , BS -Vi इंजन लगा है , जिससे 7500 rpm पर 7 9 Kw की पावर मिलती है और 6000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेटर होता है , इस मोटर साइकिल का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 55 Kmpl है। ये बाइक 10 5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है , जिससे एक बार टंकी फूल कराने पर इस बाइक को करीब 575 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें