Advertisement

Tesla का इंतज़ार छोड़िए! Leapmotor जल्द भारत में लॉन्च करेगी दमदार EVs

शहूर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Leapmotor ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने जा रही है. ये कारें न सिर्फ किफायती होंगी, बल्कि उनमें स्मार्ट टेक्नोलॉजी और शानदार ड्राइविंग रेंज भी मिलेगी.

26 Apr, 2025
( Updated: 26 Apr, 2025
04:04 PM )
Tesla का इंतज़ार छोड़िए! Leapmotor जल्द भारत में लॉन्च करेगी दमदार EVs
Google

Leapmotor : जब भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर उत्साह बढ़ रहा है और लोग Tesla के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, उसी बीच चीन की मशहूर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Leapmotor ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने जा रही है. ये कारें न सिर्फ किफायती होंगी, बल्कि उनमें स्मार्ट टेक्नोलॉजी और शानदार ड्राइविंग रेंज भी मिलेगी.Leapmotor ने यूरोप की बड़ी ऑटो कंपनी Stellantis के साथ मिलकर एक नया संयुक्त उपक्रम (Joint Venture) बनाया है जिसका नाम है Leapmotor International। इस कंपनी के ज़रिए Leapmotor दुनिया के कई देशों में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेचेगी – और भारत इस लिस्ट में शामिल है.

भारत में लॉन्च होंगी ये दो कारें

Leapmotor T03 – छोटी लेकिन स्मार्ट कार

Leapmotor की पहली कार T03 एक छोटी हैचबैक है, जो दिखने में टाटा टियागो EV जैसी लगती है. ये कार सिटी राइड के लिए एकदम सही है.इसमें मिलती है करीब 265 किलोमीटर की रेंज, यानी एक बार फुल चार्ज करने पर आप शहर में कई दिन आराम से चला सकते हैं. इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है जैसे स्मार्ट डिस्प्ले, एआई असिस्ट, और बेहतर सेफ्टी फीचर्स. इसका डिज़ाइन यूथ फ्रेंडली और मॉडर्न है, और कीमत भी आम लोगों की पहुंच में होगी.

Leapmotor C10 – स्टाइलिश SUV लंबे रूट के लिए

दूसरी कार है Leapmotor C10 – एक दमदार इलेक्ट्रिक SUV। ये कार लंबी दूरी की यात्राओं के लिए एक शानदार विकल्प है. इसकी रेंज करीब 420 किलोमीटर तक है, और ये कार यूरोपियन क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी है. इसमें भी आपको लिडार सेंसिंग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, और स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं. इसका मुकाबला MG ZS EV और BYD Atto 3 जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों से होगा.

भारत में बनेगी ये कार? जानिए प्लान

Leapmotor सिर्फ कारें बेचने नहीं, बल्कि भारत में उन्हें बनाने का भी प्लान लेकर आई है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में इंपोर्टेड कारों पर भारी टैक्स लगता है, जिससे उनकी कीमत काफी बढ़ जाती है. स्टेलंटिस के भारत में तमिलनाडु और पुणे में प्लांट हैं, जहां पर ये कारें मेड इन इंडिया हो सकती हैं। इससे कीमत भी कम रहेगी और सर्विस नेटवर्क भी बेहतर मिलेगा.

Leapmotor की दुनिया में पकड़ और भारत की संभावनाएं

Leapmotor ने 2023 में ही 3 लाख से ज़्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेच डाली थीं, जिससे यह चीन की टॉप EV कंपनियों में गिनी जाती है. अब कंपनी भारत, यूरोप, अफ्रीका, मिडल ईस्ट और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में फैलने का प्लान बना चुकी है. भारत उनके लिए एक बड़ा और उभरता हुआ बाजार है – जहां सस्ती, स्मार्ट और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.

Tesla से पहले Leapmotor?

जहां एक ओर Tesla अब भी भारत आने की प्लानिंग कर रही है, Leapmotor ने पहले ही कदम बढ़ा दिए हैं. कंपनी की दो कारें – T03 और C10 – साल 2024 के आखिर तक भारत में आ सकती हैं. इन कारों की खासियत होगी – ज्यादा रेंज, स्मार्ट टेक्नोलॉजी, और किफायती दाम. तो अब सवाल ये नहीं है कि Tesla कब आएगी, बल्कि ये है कि Leapmotor भारतीय बाजार में कितनी धूम मचाएगी.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें