Advertisement

Robotaxi Traffic Violation: एलन मस्क की 'रोबोटैक्सी' मुश्किल में! ड्राइवरलेस कार ने पहले दिन ही तोड़े ट्रैफिक नियम

अभी यह सेवा केवल ऑस्टिन के सीमित जियोफ़ेंस्ड एरिया में ही उपलब्ध है. शुरुआती चरण में रोबोटैक्सी का किराया प्रति ट्रिप $4.20 (लगभग 361 रुपये) तय किया गया है.

24 Jun, 2025
( Updated: 24 Jun, 2025
05:01 PM )
Robotaxi Traffic Violation: एलन मस्क की 'रोबोटैक्सी' मुश्किल में! ड्राइवरलेस कार ने पहले दिन ही तोड़े ट्रैफिक नियम

Robotaxi Traffic Violation: दुनिया भर में ऑटोमोबाइल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मेल का जो सपना एलन मस्क ने वर्षों पहले देखा था, वह अब हकीकत बन चुका है. बीते कल, टेक्सास के ऑस्टिन शहर में टेस्ला ने अपनी पहली रोबोटैक्सी सेवा का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया. यह सेवा ना केवल तकनीक के लिहाज़ से क्रांतिकारी है, बल्कि मानव हस्तक्षेप के बिना एक पूर्णतः स्वचालित यात्री परिवहन सेवा की शुरुआत मानी जा रही है.हालांकि, लॉन्च के कुछ ही घंटों में यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अमेरिकी ट्रैफिक सेफ्टी नियामक संस्था नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) की जांच के दायरे में आ गया है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या टेस्ला की यह पहल वाकई भविष्य को दिशा देने वाली है या फिर जल्दबाज़ी में उठाया गया एक जोखिम भरा कदम?

क्यों जांच के घेरे में आई टेस्ला की रोबोटैक्सी?

टेस्ला की ये ऑटोनॉमस कारें अभी ट्रायल मोड में हैं, लेकिन पहले ही दिन इन पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का आरोप लग चुका है. NHTSA ने इन घटनाओं की पुष्टि की है और कहा है कि वे टेस्ला से संपर्क में हैं और आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है.NHTSA के मुताबिक, एक वायरल वीडियो में एक रोबोटैक्सी गलत लेन में प्रवेश करते हुए दिखती है. उसे बाएं मुड़ना था लेकिन वह दाईं ओर मुड़ गई और डबल येलो लाइन पार करके दोबारा सही लेन में आई. यह स्पष्ट रूप से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. एक अन्य वीडियो में दो पैसेंजर कार के पिछले हिस्से में लगी स्क्रीन पर स्टॉप कमांड देते हैं, लेकिन कार सड़क के बीचोंबीच रुक जाती है जिससे पीछे आ रही गाड़ियों को असुविधा होती है. यह दर्शाता है कि अभी रोबोटैक्सी का निर्णय लेने का सिस्टम हर परिस्थिति को सही तरीके से नहीं समझ पा रहा है.

 

LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement