Advertisement

Refex Mobility ने दिल्ली-NCR में शुरू किया संचालन, 400 क्लीन-फ्यूल गाड़ियों की तैयारी

Refex Mobility: Refex Mobility की इस पहल से दिल्ली-एनसीआर में हरित और टिकाऊ परिवहन का एक नया युग शुरू हो रहा है. अगर ज्यादा कंपनियां और लोग इस दिशा में कदम बढ़ाएं, तो हम एक ऐसे भारत की कल्पना कर सकते हैं, जहां सड़कों पर गाड़ियां तो हों, लेकिन हवा में धुआं नहीं.

Source: Refex Mobility

Refex Mobility नाम की कंपनी ने स्वच्छ (क्लीन) ऊर्जा और हरित (ग्रीन) परिवहन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली-एनसीआर में अपने काम की शुरुआत कर दी है. इस खास मौके पर देश के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि भारत अब तेज़ी से साफ और टिकाऊ ट्रांसपोर्ट सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है. Refex Mobility की यह शुरुआत राजधानी में पर्यावरण के लिए एक बड़ी राहत बन सकती है.

3 महीने में आएंगी 400 नई क्लीन फ्यूल कारें

Refex Mobility ने बताया कि आने वाले तीन महीनों में दिल्ली-एनसीआर में 400 से ज्यादा नई चारपहिया गाड़ियां उतारी जाएंगी, जो साफ ईंधन (क्लीन फ्यूल) पर चलेंगी. इससे ना सिर्फ प्रदूषण कम होगा, बल्कि Refex Mobility की देशभर में मौजूदगी और मजबूत होगी. अभी कंपनी के पास चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई जैसे बड़े शहरों में 1,400 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की फ्लीट है. ये गाड़ियां कई बड़ी कंपनियों को सेवाएं दे रही हैं, जैसे बैंकिंग, आईटी, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स और स्टार्टअप्स.

सोलर एनर्जी से चार्ज होंगी गाड़ियां

इस मौके पर मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक अहम बात कही कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी) से चार्ज करना जरूरी है. इससे न केवल हमारे देश का तेल आयात कम होगा, बल्कि प्रदूषण भी घटेगा और हमारे शहर ज्यादा साफ और स्वस्थ बनेंगे. Refex Mobility इसी दिशा में काम कर रही है, जिससे आने वाले समय में ट्रैफिक के साथ-साथ हवा भी साफ हो.

अब तक 35 लाख किलो CO₂ की कमी

Refex Mobility ने अपने मौजूदा ऑपरेशनों से अब तक करीब 35 लाख किलो CO₂ उत्सर्जन (carbon emission) को कम किया है. यानी जितना प्रदूषण पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां फैलाती हैं, उसकी काफी हद तक भरपाई कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने की है. इसके अलावा कंपनी के पास 200 से ज्यादा कर्मचारी और एक टेक्नोलॉजी-आधारित ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम है, जिससे पूरा काम स्मार्ट तरीके से चलता है.

दिल्ली-एनसीआर को बनाएंगे क्लीन मोबिलिटी हब

Refex Group के चेयरमैन अनिल जैन ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में काम शुरू करना केवल एक नया कदम नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि कंपनी कितनी गंभीर है इस क्षेत्र को भारत का सबसे बड़ा क्लीन मोबिलिटी हब बनाने के लिए. कंपनी का लक्ष्य सिर्फ गाड़ियां चलाना नहीं है, बल्कि एक ऐसा सिस्टम बनाना है जो ड्राइवर पार्टनर्स को भी सम्मान और अच्छा जीवन दे.

कंपनी का वादा

Refex Mobility के CEO अनिरुद्ध अरुण ने बताया कि उनकी कंपनी तीन बातों पर काम करती है —

  • भरोसेमंद गाड़ियां,
  • हर यात्री को बेहतरीन अनुभव, और
  • ड्राइवर पार्टनर्स के लिए जिम्मेदारी और स्थिर आय.
  • अब यह वादा कंपनी दिल्ली-एनसीआर में भी निभाने जा रही है.

दिल्ली की सड़कों पर आएगा हरित बदलाव

Refex Mobility की इस पहल से दिल्ली-एनसीआर में हरित और टिकाऊ परिवहन का एक नया युग शुरू हो रहा है. अगर ज्यादा कंपनियां और लोग इस दिशा में कदम बढ़ाएं, तो हम एक ऐसे भारत की कल्पना कर सकते हैं, जहां सड़कों पर गाड़ियां तो हों, लेकिन हवा में धुआं नहीं.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →