Advertisement

अब सड़क ही बनेगी आपकी कार का चार्जिंग स्टेशन, शुरू हुआ दुनिया का पहला वायरलेस चार्जिंग मोटरवे

इस तकनीक के सबसे बड़े फायदे यह हैं कि अब लंबी दूरी की यात्राओं में इलेक्ट्रिक वाहन बिना रुके चार्ज हो सकते हैं. यह प्रदूषण कम करने में भी मदद करेगा क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन अब ज्यादा आसानी से इस्तेमाल किए जा सकेंगे.

29 Oct, 2025
( Updated: 29 Oct, 2025
08:15 PM )
अब सड़क ही बनेगी आपकी कार का चार्जिंग स्टेशन, शुरू हुआ दुनिया का पहला वायरलेस चार्जिंग मोटरवे
Image Source: Social Media

दुनिया में हर दिन नई-नई तकनीक और इनोवेशन सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक ऐसी तकनीक सामने आई है, जो इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में क्रांति ला सकती है. फ्रांस में दुनिया का पहला ऐसा मोटरवे बन चुका है, जो चलते-चलते इलेक्ट्रिक कारों और ट्रकों को चार्ज कर सकता है. यानी अब गाड़ियों को चार्जिंग स्टेशन पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सड़कें खुद एक तरह से बिजली का स्रोत बन जाएंगी.

"Charge As You Drive" प्रोजेक्ट

इस नई तकनीक को फ्रांस में पेरिस से लगभग 40 किलोमीटर साउथ-वेस्ट में मौजूद A10 मोटरवे पर लागू किया गया है. इसे कई संस्थाओं ने मिलकर तैयार किया है और इसे "Charge As You Drive" नाम दिया गया है. इस मोटरवे का एक हिस्सा लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा है और इसमें सड़क के अंदर विशेष कॉइल्स (coil) एम्बेड किए गए हैं. जब इलेक्ट्रिक वाहन इन कॉइल्स के ऊपर से गुजरता है, तो वह चलते-चलते ही बिजली प्राप्त कर लेता है. टेस्टिंग के दौरान यह तकनीक सफल साबित हुई है और इसे 300 किलोवॉट से ज्यादा की पीक पावर और औसतन 200 किलोवॉट की एनर्जी ट्रांसफर करने की क्षमता मिली है.

तकनीक कैसे काम करती है?

इस तकनीक का काम बहुत आसान लेकिन दिलचस्प है. सड़क की सतह के नीचे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कॉइल्स लगाए जाते हैं. जब कोई इलेक्ट्रिक वाहन इन कॉइल्स के ऊपर से गुजरता है, तो मैग्नेटिक फील्ड की मदद से बिजली वाहन में लगे रिसीवर कॉइल तक पहुँचती है. इससे वाहन को चार्जिंग के लिए कहीं रुकने की जरूरत नहीं होती.

रियल टाइम कंट्रोल

सड़क के नीचे लगे ट्रांसमिट कॉइल और वाहन के रिसीवर कॉइल के बीच जो बिजली का आदान-प्रदान होता है, उसे सेंसर और सॉफ्टवेयर की मदद से रियल टाइम में कंट्रोल किया जाता है. यानी जैसे ही गाड़ी सड़क पर चलेगी, यह सिस्टम तुरंत काम करना शुरू कर देगा और गाड़ी को सुरक्षित तरीके से बिजली देगा.

फायदे और संभावनाएं

इस तकनीक के सबसे बड़े फायदे यह हैं कि अब लंबी दूरी की यात्राओं में इलेक्ट्रिक वाहन बिना रुके चार्ज हो सकते हैं. यह प्रदूषण कम करने में भी मदद करेगा क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन अब ज्यादा आसानी से इस्तेमाल किए जा सकेंगे. भविष्य में अगर इसे ज्यादा मोटरवे पर लागू किया गया, तो यह पूरी दुनिया में ईवी (Electric Vehicle) यात्रा को और भी आसान और टिकाऊ बना सकता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें