Advertisement

Nissan ने भारत छोड़ने की खबरों को किया खारिज, बोले– पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं

Nissan India ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत के बाजार को लेकर उसकी दीर्घकालिक रणनीति पूरी तरह मजबूत है और वह यहां से न केवल प्रोडक्ट्स बेचना जारी रखेगी, बल्कि आने वाले समय में नए वाहन भी पेश करेगी. मीडिया में चल रही अटकलों के उलट, निसान भारत छोड़ने का कोई इरादा नहीं रखती.

Author
22 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
07:55 AM )
Nissan ने भारत छोड़ने की खबरों को किया खारिज, बोले– पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं
Google

Nissan: हाल ही में मीडिया में यह खबरें सामने आई थीं कि जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Nissan भारत समेत कुछ देशों से अपने ऑपरेशंस समेट सकती है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया गया था कि कंपनी भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को बंद कर सकती है. लेकिन इन सभी अटकलों को अब Nissan India ने सिरे से खारिज कर दिया है. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए साफ किया है कि वह भारत में अपने बिजनेस को जारी रखेगी और यहां के बाजार के प्रति उसकी प्रतिबद्धता पूरी तरह बनी हुई है. 

भारत में जारी रहेंगे निसान के ऑपरेशंस

Nissan India ने अपने बयान में कहा है कि वह भारत में अपने सभी ऑपरेशंस को सामान्य रूप से जारी रखेगी. मौजूदा मॉडल्स की बिक्री और सर्विस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी आने वाले समय में भारत में नई गाड़ियाँ लॉन्च करने की योजना पर भी काम कर रही है. कंपनी की रणनीति में एक Big Modular Platform Vehicle (BMPV) और दो नई कॉम्पैक्ट SUVs (C-SUVs) को बाज़ार में लाने की योजना है. यही नहीं, Nissan की ‘One Car, One World’ पॉलिसी के तहत भारत से विदेशों में निर्यात भी लगातार जारी रहेगा.

'बंद होने की खबरें महज अफवाह हैं'

Nissan India ने मीडिया में आई उन रिपोर्ट्स को पूरी तरह नकारा है, जिनमें यह कहा गया था कि कंपनी भारत से अपने कदम पीछे खींच रही है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और मीडिया में चल रही बातें सिर्फ अटकलें और अफवाहें हैं. निसान ने कहा कि वह अपने डीलर्स, बिजनेस पार्टनर्स और ग्राहकों के साथ भारत में लंबे समय तक जुड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध है.

Renault-Nissan डील का मतलब बाहर जाना नहीं है

मार्च 2025 में Renault Group ने यह घोषणा की थी कि उसने Renault Nissan Automotive India Pvt. Ltd. (RNAIPL) में Nissan की 51% हिस्सेदारी खरीद ली है. अब इस जॉइंट वेंचर में Renault की 100% हिस्सेदारी हो गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि Nissan भारत से बाहर जा रही है. Nissan India ने साफ किया है कि इस सौदे का असर केवल शेयरिंग स्ट्रक्चर पर है, न कि उसके भारत में मौजूद बिजनेस या ऑपरेशंस पर.

ग्लोबल स्तर पर हो रहा है कंपनी में पुनर्गठन

हालांकि Nissan कंपनी वैश्विक स्तर पर एक बड़े री-स्ट्रक्चरिंग प्लान से गुजर रही है. इसके तहत वह अपने ग्लोबल उत्पादन केंद्रों की संख्या को 17 से घटाकर 10 करने जा रही है और जापान में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को बंद करने की योजना है. इसके साथ ही, कंपनी ने 10,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी का फैसला भी लिया है. दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना जैसे देशों से कंपनी अपने ऑपरेशंस समेट सकती है। लेकिन निसान ने यह साफ कर दिया है कि यह पूरी प्रक्रिया केवल ग्लोबल स्तर पर लागू की जा रही है और इसका भारत में चल रहे बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Nissan India ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत के बाजार को लेकर उसकी दीर्घकालिक रणनीति पूरी तरह मजबूत है और वह यहां से न केवल प्रोडक्ट्स बेचना जारी रखेगी, बल्कि आने वाले समय में नए वाहन भी पेश करेगी. मीडिया में चल रही अटकलों के उलट, निसान भारत छोड़ने का कोई इरादा नहीं रखती. यह स्पष्टीकरण उन ग्राहकों और डीलर्स के लिए राहत की खबर है जो इन खबरों से असमंजस में थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें