Advertisement

अब Samsung फोन से कंट्रोल होंगी Mahindra की कारें, डिजिटल चाबी होगी शेयर!

Digital Car Key: अब Samsung स्मार्टफोन से कार की लॉकिंग और स्टार्टिंग का काम आसान हो गया है. Digital Car Key सुविधा न सिर्फ समय बचाएगी बल्कि कार के एक्सेस को और ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट बनाएगी.

30 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:38 PM )
अब Samsung फोन से कंट्रोल होंगी Mahindra की कारें, डिजिटल चाबी होगी शेयर!
Image Source: Social Media

Samsung ने भारत में एक बड़ा ऐलान किया है. अब आप सैमसंग स्मार्टफोन की मदद से अपनी कार को अनलॉक और स्टार्ट कर सकते हैं. इस नए फीचर का नाम Digital Car Key है और इसे इस्तेमाल करने के लिए Samsung Wallet का यूज़ किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि अब आपको फिजिकल चाबी ले जाने की जरूरत नहीं होगी, और आपकी कार का एक्सेस सीधे आपके मोबाइल पर होगा.

कौन सी कारें सपोर्ट होंगी

शुरुआत में यह फीचर Mahindra Electric Origin SUVs के साथ काम करेगा. आने वाले समय में XEV 9e और BE 6 कार भी इस सुविधा को सपोर्ट करेंगी. Samsung ने बताया है कि भविष्य में और भी कार ब्रांड्स इस फीचर को सपोर्ट करेंगे. इससे यूजर्स अपनी इलेक्ट्रिक या अन्य कम्पैटिबल कारों को सीधे अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकेंगे.

दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें डिजिटल की

Digital Car Key सिर्फ आपके लिए ही नहीं, बल्कि आप इसे अपने दोस्तों, भाई-बहन या रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. यानी अगर कोई और आपके मोबाइल के माध्यम से कार का इस्तेमाल करना चाहे, तो आप उसे अनुमति दे सकते हैं. यह सुविधा खासकर परिवार में साझा कार इस्तेमाल करने के लिए बहुत काम आएगी.

सुरक्षा का भी रखा ध्यान

Samsung ने सुरक्षा पर खास ध्यान दिया है. अगर आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो आप Samsung Find Service की मदद से Digital Car Key को रिमोटली डिलीट कर सकते हैं. इसके अलावा कार को एक्सेस करने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन या पिन नंबर का इस्तेमाल करना जरूरी होगा। इसका मतलब है कि सिर्फ आपका या अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही कार चला सकेगा.

Samsung Wallet क्या है?

Samsung Wallet एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपनी डिजिटल कीज, पेमेंट मेथड और पहचान पत्र को एक ही जगह सुरक्षित रख सकते हैं. इसकी सुरक्षा Samsung Knox द्वारा सुनिश्चित की जाती है, जो डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है. यह ऐप गैलेक्सी यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन से जुड़े सुविधाजनक अनुभव देता है.

अब Samsung स्मार्टफोन से कार की लॉकिंग और स्टार्टिंग का काम आसान हो गया है. Digital Car Key सुविधा न सिर्फ समय बचाएगी बल्कि कार के एक्सेस को और ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट बनाएगी. आने वाले समय में जैसे ही और कार ब्रांड इस फीचर को सपोर्ट करेंगे, यह सुविधा और भी उपयोगी और लोकप्रिय होने वाली है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें