बच्चा है साथ में, भाई प्लीज गाड़ी रोक दो; ड्राइव से विनती करता रहा परिवार पुलिस को देख दौड़ा दी कार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
नोएडा में एक परिवार का कैब सफर खौफनाक बन गया जब ड्राइवर ने पुलिस के रोकने पर रफ्तार और बढ़ा दी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट से कनॉट प्लेस जाते समय का यह वीडियो वायरल है.
Follow Us:
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल्ली के कनॉट प्लेस जा रहे एक परिवार के लिए एक कैब यात्रा उस वक्त खौफनाक अनुभव में बदल गई जब कैब ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस के रोकने के बावजूद गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी. यह पूरी घटना कार में बैठे एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड की गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
वीडियो में कैद हुआ डर का मंजर
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैब में बैठे एक दंपति और उनकी छोटी बेटी, ड्राइवर से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि वह गाड़ी रोक दे. महिला की आवाज में घबराहट और बेटी के रोने की आवाजें इस बात का सबूत हैं कि स्थिति कितनी गंभीर थी. महिला बार-बार ड्राइवर से गाड़ी धीमी करने और रोकने की अपील करती है ताकि वे सुरक्षित बाहर निकल सकें.
पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुका ड्राइवर
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब लगभग 10 मिनट की यात्रा के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कैब को रुकने का संकेत दिया. लेकिन ड्राइवर ने रुकने के बजाय गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी और लापरवाही से वाहन चलाने लगा. दंपति ने उसे चेताया कि पुलिस उसका पीछा कर रही है और वह बच नहीं पाएगा, लेकिन ड्राइवर पर इसका कोई असर नहीं हुआ.
सदमे में परिवार
कुछ देर बाद ड्राइवर ने कार को रोका, जिसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली. इस दौरान बच्ची का रोना और माता-पिता की चिंता सोशल मीडिया यूज़र्स को भी झकझोर रही है.
Family’s Ride Turns Stressful After Driver Ignores Police Stop | Noida to Delhi#Noida #Delhi #RoadSafety #PoliceCheckpoint pic.twitter.com/C5lMkPlZHO
— Trending Topics with Faiz (@newswithaftab14) August 15, 2025
परिवार ने नहीं की पुलिस में शिकायत
हालांकि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक परिवार की ओर से इस मामले में पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
सोशल मीडिया पर उठ रहे हैं सवाल
यह भी पढ़ें
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं होती और कैब कंपनियां ऐसे मामलों को गंभीरता से क्यों नहीं लेतीं. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी कई लोगों ने चिंता जताई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें