अगर आपने एम्बुलेंस का रोड पर चलते हुए काटा रास्ता, तो जाना पड़ सकता है जेल, जारी हुए नए नियम
Traffic New Rules:मसे छोटी छोटी गक्ति तब भी हो जाती है जब हमें ट्रैफिक के नियमो के बारे में नहीं पता होता है।काफी कम लोगो को पता होता है की अगर रोड पर एम्बुलेंस जा रही है और आपने उसको रास्ता नहीं दिया तो कट सकता है आपका तगड़ा चालान और भी हो सकता है जुर्माना।

Follow Us:
Traffic New Rules: भारत में लेकर ड्राइविंग को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए है। वही अगर इन नियमो का पालन नहीं होता है तो आपका चालान भी काटा जाता है। हालांकि ड्राइविंग करते वक्त कुछ गलतिया हम जानें अनजाने में कर देते है। वही हमसे छोटी छोटी गक्ति तब भी हो जाती है जब हमें ट्रैफिक के नियमो के बारे में नहीं पता होता है।काफी कम लोगो को पता होता है की अगर रोड पर एम्बुलेंस जा रही है और आपने उसको रास्ता नहीं दिया तो कट सकता है आपका तगड़ा चालान और भी हो सकता है जुर्माना। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
ट्रैफिक नियमो के तहत कट सकता है आपका चालान
इमरजेंसी विकल होने के चलते एम्बुलेंस को लेकर नियम बनाए गए है की हर हाल में एम्बुलेंस को रास्ता दिया जायेगा।इसको लेकर मोटर विकल एक्ट 194 E सेक्शन के तहत ट्रैफिक चालान काटा जा सकता है। पहली गलती होने पर सड़क पर लगे कैमरा आपका 10 हजार का चालान काट सकता है। इतना ही नहीं अगर आप इस गलती को दोहराते है तो आपका फिर से 10 हजार रूपये का चालान काटा जाएगा।
यह भी पढ़ें
क्यों जरुरी है एम्बुलेंस को रास्ता देना
एम्बुलेंस को रास्ता देना इसलिए भी जरुरी होता है क्योकि इसमें इमरजेंसी केस होने के चलते किसी मरीज की जान भी जा सकती है। अगर आपको भी रस्ते में एम्बुलेंस नजर आए तो बिलकुल आपको उसको रास्ता देना होगा। अगर आप एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देते तो आपका अच्छा ख़ासा चालान कट सकता है। इसके लिए जरुरी है इस बात का ख्याल रखे की वही आपको चालान के साथ जेल भी हो सकती है।और इस जेल की अवधि 6 महीने की या फिर उससे ज्यादा भी हो सकती है। ऐसे मे आपके लिए जरुरी है की आगरा रास्ते में एम्बुलेंस दिख जाए तो गलती से भी उसका रास्ता रोकने की कोशिश न करें।