अगर नए साल पर मन बना रहें है नई गाड़ी खरीदने का तो हो जाइए अलर्ट, वर्ना पड़ेगा पछताना
Car Dealer Scam: अगर आप इस नए साल में गाडी खरदीने के पूरे मूड में है तो आपको इन बातों की जानकारी रखनी बेहद ही जरुरी होगा। नयी कार के प्राइस ब्रेकअप में एक्स शोरूम के कीमत के साथ ही एक्सटेंड वारन्टी प्राइस, रजिस्ट्रेशन , इन्शुरन्स और कई बार के एक्सेसरीज के साथ शामिल है।
Follow Us:
Car Dealer Scam: अधिकतर लोग नए साल पर कुछ नया खरीदते है। जैसा जैसा ऑफर होता है वैसे ही वो अपनी जरूरत के हिसाब से सामान खरीदते है।नए साल के मौके पर बहुत सारे कार कंपनी तगड़े ऑफर्स देखर लालच भी देते है।वही इस समय लोग नयी कार खरीदने का अच्छा समय मानते है। इसके साथ ही कंपनिया भी अपना टारगेट पूरा करने के लिए सस्ता से सस्ता ऑफर पेश करती है। लेकिन इसके साथ ही कई डीलर आपको बेवकूफ भी बनाते है।
जिसका अंदाजा आप भी नहीं लगा सकते है। अगर आप इस नए साल में गाडी खरदीने के पूरे मूड में है तो आपको इन बातों की जानकारी रखनी बेहद ही जरुरी होगा। नयी कार के प्राइस ब्रेकअप में एक्स शोरूम के कीमत के साथ ही एक्सटेंड वारन्टी प्राइस, रजिस्ट्रेशन , इन्शुरन्स और कई बार के एक्सेसरीज के साथ शामिल है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
फालतू की चीजें लगाने से बचे
वही आपको बात दें, आजकल जितनी भी कारे आ रही है , उन सभी में पहले से ही सारे जरुरी फीचर लगे होते है। लेकिन कई डीलर प्राइस ब्रेकअप में काफी चीजों को एड कर देते है जिनकी शायद आपको जरूरत भी न पड़े। इसलिए गाडी आपको बाद में महंगी पड़ जाती है।
Insurance को चेक करे
इसके आलावा जो कार डीलर आपको इन्शुरन्स ऑफर कर रहा है वो आपको समझ न आये तो इससे बेहतर यही होगा की आप कही और से अपनी नयी गाडी का इन्शुरन्स करवा ले , जोकि आपको सस्ता भी पड़ेगा। लेकिन इस बात का ध्यान दें की कार की डिलीवरी लेते समय इन्शुरन्स पेपर आपके पास होना चाहिए। वर्ना आपकी कार शोरूम से बाहर नहीं जा पायेगी।
एक्सटेंड वारन्टी पैकेज
इन्शुरन्स के अलावा आप कार के एक्सटेंड वारंटी पैकेज को भी हटा सकते है। डीलर आपको एक्सटेंड वारन्टी पैकेज खरीदने के लिए बार -बार बोलेगा , लेकिन आप अपनी सिर्फ और सिर्फ जरूरत के हिसाब से ले। वही आपको बात दें, एक्सटेंड वारंटी पैकेज हामरे हिसाब से फायदे का सौदा नहीं है। इसके साथ जब तक आप नहीं लेते एक्सटेंड वारंटी पैकेज तब तक डीलर आपको डरने की कोशिश करते रहेंगे। डीलर आपको इस बात पर डराते है की इंजन अगर खुल गया तो काफी नुक्सान हो सकता है , लेकिन आपको इस मामले में डरना नहीं है। आपको जैसा सही लगे या किसी अपने सलाहाकार से ही पूछकर पैसे इन्वेस्ट करे।
एक्सेसरीज लगाने से बचे
इसके साथ ही जब भी आप इस समय कार खरीदेंगे तो डीलर आपको नयी एक्सेसरीज लगवाने को बोलेगे। क्योकि एक्सेसरीज लगवाने पर ही डीलर को काफी फायदा होता है।डीलर आपको इतना तक कह कर डरता है की अगर आपने बाहर से एक्सेसरीज लगवाया तो आपके गाडी की वारन्टी खत्म हो जाती है।जबकि बिना वायरिंग काट किए हुए एक्सेसरीज लगवाते है तो वारन्टी पर असर नहीं पड़ेगा।
इन बातों पर रखे ध्यान
वही अगर आप कार पर लोन ले रहे है तो सबसे पहले अलग अलग बैंको और फाइनेंस कंपनियों से रेट ऑफ़ इंटरस्ट के बारे में पता कर ले। और जहा से आपको काम रेट में लोन मिल रहा है वह से तुरंत लोन करवा ले।इससे आपको कार काफी सस्ती मिलेगी।
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें