SUV सेगमेंट में Creta का दबदबा बरकरार, Scorpio और Hyryder की बिक्री में जबरदस्त उछाल
SUV: इन गाड़ियों की बिक्री यह दिखाती है कि भारत में SUV सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है और लोग अब ज़्यादा स्पेस, सेफ्टी और परफॉर्मेंस वाली गाड़ियाँ पसंद कर रहे हैं.
Follow Us:
SUV Segment Price:मिड साइज SUV सेगमेंट में कम कीमत, शानदार परफॉर्मेंस और आरामदायक ड्राइविंग की वजह से आज के समय में ग्राहकों की काफी दिलचस्पी है. खासकर हाल ही में GST में कटौती के बाद इस सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री और भी बढ़ गई है। इन SUVs में न सिर्फ दमदार इंजन होता है, बल्कि लुक और फीचर्स भी काफी प्रीमियम होते हैं. चलिए जानते हैं, सितंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 मिड साइज SUVs के बारे में....
1. Hyundai Creta
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है हुंडई क्रेटा, जो मिड साइज SUV सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. सितंबर के महीने में इसे 18,861 ग्राहकों ने खरीदा. हालांकि, ये पिछले साल सितंबर की तुलना में करीब 19% कम बिक्री है, जब 15,862 यूनिट बिकी थीं. GST कट के बाद अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ ₹10.72 लाख रह गई है. शानदार डिजाइन, फीचर्स और ब्रांड वैल्यू की वजह से आज भी ये SUV लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.
2. Mahindra Scorpio
दूसरे नंबर पर है महिंद्रा स्कॉर्पियो, जिसे सितंबर में 18,372 ग्राहकों ने खरीदा. यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 27% ज्यादा है, जब इसकी 14,438 यूनिट बिकी थीं. स्कॉर्पियो अपनी दमदार बॉडी, रोड प्रजेंस और रफ एंड टफ लुक के लिए जानी जाती है. नए मॉडल्स में बेहतर फीचर्स के साथ यह SUV खासतौर पर युवाओं और ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है.
3. Mahindra XUV700
तीसरे स्थान पर रही है महिंद्रा XUV700, जो एक 7-सीटर SUV है. सितंबर में इसकी 9,764 यूनिट्स बिकीं. हालांकि, पिछले साल इसी महीने इसकी 9,646 यूनिट बिकी थीं, जो बताता है कि इसमें मात्र 1% की हल्की गिरावट हुई है. XUV700 अपने सेगमेंट की प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर SUV मानी जाती है, जिसमें ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसी कई हाई-टेक खूबियाँ मिलती हैं.
4. Toyota Hyryder
टोयोटा हायराइडर इस बार चौथे नंबर पर रही. सितंबर महीने में इसके 7,608 यूनिट बिके, जबकि पिछले साल इसी समय पर 5,385 यूनिट बिकी थीं. यानी इस बार इसमें 41% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. हायराइडर खासतौर पर अपनी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और दमदार माइलेज के लिए जानी जाती है, जो बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के बीच लोगों के लिए एक किफायती विकल्प बनती जा रही है.
5. Kia Seltos
पांचवे नंबर पर रही किआ सेल्टॉस, जिसे सितंबर में 5,816 ग्राहकों ने खरीदा. यह पिछले साल के मुकाबले 16% कम बिक्री है, जब 6,959 यूनिट बिकी थीं. हालांकि गिरावट के बावजूद, यह SUV टॉप-5 लिस्ट में बनी हुई है. शानदार लुक्स, स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स के साथ Seltos युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है.
और किन SUVs ने मारी बाज़ी?
टॉप-5 के अलावा भी कुछ और मिड साइज SUVs ने अच्छी बिक्री दर्ज की. उनमें प्रमुख हैं:
यह भी पढ़ें
Maruti Grand Vitara – 5,698 यूनिट
Maruti Victoris – 4,261 यूनिट
Tata Harrier – 4,181 यूनिट
Honda Elevate – 2,199 यूनिट
Tata Safari – 2,000 यूनिट
इन गाड़ियों की बिक्री यह दिखाती है कि भारत में SUV सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है और लोग अब ज़्यादा स्पेस, सेफ्टी और परफॉर्मेंस वाली गाड़ियाँ पसंद कर रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें