इस त्योहार पर खरीदारी करें इन 4 नई SUV में से कोई भी, Maruti से Tata तक का जोरदार धमाका
त्योहारी सीजन करीब आ रहा है, और इस दौरान गाड़ियों की मांग काफी बढ़ जाती है. इस बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए बड़ी कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और टाटा अपनी नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं.
Follow Us:
4 New SUVs Launch: त्योहारी सीजन करीब आ रहा है, और इस दौरान गाड़ियों की मांग काफी बढ़ जाती है. इस बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए बड़ी कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और टाटा अपनी नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. ये कंपनियां नए और अपडेटेड मॉडल लेकर आ रही हैं ताकि ग्राहक अपनी पसंद की कार आसानी से खरीद सकें. चलिए जानते हैं कौन-कौन सी नई कारें आने वाली हैं और उनमें क्या खासियत होगी.
मारुति सुजुकी Victoris - नई मिड साइज SUV
मारुति सुजुकी ने हाल ही में Victoris नाम की नई मिड साइज SUV पेश की है. ये कार एरिना डीलरशिप के जरिए मिलेगी और इसमें पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं. Victoris में माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के विकल्प होंगे. इसकी कीमत 10 लाख से लेकर 18 लाख रुपए तक हो सकती है. यह कार कई नए फीचर्स से भरपूर है, जैसे बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर, छह एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पावर्ड ड्राइवर सीट। इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा के अन्य लोकप्रिय मॉडलों से होगा.
नई हुंडई वेन्यू: अपडेटेड और प्रीमियम
हुंडई अपनी तीसरी जनरेशन की वेन्यू जल्द ही बाजार में लाने वाली है. इस नए मॉडल में डिजाइन को पूरी तरह से अपडेट किया जाएगा जिससे यह और भी आकर्षक लगेगी. नई वेन्यू में पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल होने की उम्मीद है. इंजन विकल्प 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल रहेंगे. ये कार तकनीक और आराम दोनों में बेहतर होगी.
महिंद्रा थार का नया 3-डोर फेसलिफ्ट
महिंद्रा अपनी पॉपुलर थ्री-डोर थार SUV का नया फेसलिफ्ट लेकर आ रही है. इसका डिजाइन थार रॉक्स से प्रेरित होगा और इसमें लैडर-फ्रेम स्ट्रक्चर भी रहेगा. इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल, 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल पुराने मॉडल जैसा ही होगा, लेकिन डिज़ाइन और कुछ फीचर्स को नया रूप दिया जाएगा.
टाटा पंच फेसलिफ्ट: नए लुक और फीचर्स के साथ
यह भी पढ़ें
टाटा पंच को 2021 में लॉन्च किया गया था और अब इसे अपडेट करने का समय आ गया है टाटा पंच फेसलिफ्ट में नया डिज़ाइन होगा जो EV मॉडल से प्रेरित होगा. इसके अंदर भी नए फीचर्स और सुधार जोड़े जाएंगे ताकि यह और बेहतर और आकर्षक लगे. यह माइक्रो SUV ग्राहकों के बीच पहले से ही लोकप्रिय है और नए अपडेट से इसकी मांग और बढ़ेगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें