Advertisement

वाहन चालकों को बड़ी राहत! टोल टैक्स में हो सकती है कटौती, NHAI लाएगा नई दरें

अगर NHAI अपने इस नए फैसले को लागू कर देता है तो ये आम लोगों के लिए बड़ी राहत होगी. रोज़ाना हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों की जेब पर इसका असर साफ दिखाई देगा.

Author
01 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:32 AM )
वाहन चालकों को बड़ी राहत! टोल टैक्स में हो सकती है कटौती, NHAI लाएगा नई दरें
Source: Cardekho

Toll Tax: देशभर के वाहन चालकों को जल्द ही टोल टैक्स में थोड़ी राहत मिलने वाली है. जहां एक तरफ GST बचत उत्सव चल रहा है, वहीं अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने भी टोल दरों को घटाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो रोज़ाना हाईवे पर सफर करते हैं और टोल टैक्स चुकाते हैं.

टोल दरों में बदलाव का कारण क्या है?

अब तक, पूरे देश में टोल दरें वर्ष 2004-05 की महंगाई दर (Inflation Index) के आधार पर तय होती थीं. लेकिन अब NHAI ने इसे बदलने का फैसला किया है. उन्होंने नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि साल 2011-12 को आधार मानते हुए नई टोल दरें प्रस्तावित की जाएं. यानि अब टोल की गणना पुराने महंगाई के आंकड़ों से नहीं, बल्कि नए और ताज़ा महंगाई सूचकांक के हिसाब से होगी. इससे दरें थोड़ी कम होने की संभावना है.

क्या होगा इसका असर?

पुराने आधार (2004-05) के हिसाब से लिंकिंग फैक्टर 1.641 होता था, जबकि नए आधार (2011-12) पर ये घटकर 1.561 रह गया है. इस हिसाब से टोल दरें कम होंगी. विशेषज्ञों का मानना है कि छोटी गाड़ियों के लिए टोल टैक्स में लगभग 5 से 10 रुपये तक की कमी आ सकती है. इससे रोज़ाना सफर करने वालों को सीधी बचत होगी.

अप्रैल 2025 की बढ़ोतरी भी हो सकती है वापस

1 अप्रैल 2025 को टोल दरों में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. उससे पहले साल 2024 में भी 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. अब जब नए आधार पर दरें तय होंगी, तो संभावना है कि ये बढ़ोतरी वापस ले ली जाए और टोल शुल्क लगभग पिछले साल जैसा हो जाए.

हरियाणा और देशभर के टोल प्लाजा की स्थिति

देशभर में NHAI के 1,087 टोल प्लाजा हैं जो लगभग 1.5 लाख किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों पर फैले हैं. इनसे हर साल लगभग 61 हजार करोड़ रुपये और रोजाना औसतन 168 करोड़ रुपये की टोल वसूली होती है. हरियाणा की बात करें तो यहाँ NHAI के 55 टोल प्लाजा हैं. इनसे रोज़ाना लगभग 9 करोड़ रुपये की टोल फीस वसूली जाती है. केवल हिसार क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन आने वाले 10 टोल प्लाजा रोज़ाना 1.68 करोड़ रुपये जुटाते हैं.

आम जनता को मिल सकती है राहत

अगर NHAI अपने इस नए फैसले को लागू कर देता है तो ये आम लोगों के लिए बड़ी राहत होगी. रोज़ाना हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों की जेब पर इसका असर साफ दिखाई देगा. जहां एक तरफ ईंधन महंगा हो रहा है, वहीं अगर टोल टैक्स में थोड़ी राहत मिलती है, तो ये एक सकारात्मक कदम माना जाएगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें