ब्लॉग
22 May, 2025
03:55 PM
धर्म और नीति की पुनर्परिभाषा: वीर अंगद, श्री हनुमान और हमारी आज की चुनौतियां
आज बहुत लोग कहते हैं कि युद्ध टालना चाहिए. पर क्या धर्म की अवहेलना कर दी जाए? क्या अधर्म की अनदेखी मात्र संवाद से संभव है? रामायण का एक प्रसिद्ध प्रसंग है- गिलहरी द्वारा रेत के कण सेतु निर्माण में डालना. वह गिलहरी प्रतीक है उस सामान्य भारतीय का, जो चाहता है कि जब आने वाली पीढ़ियाँ पूछें कि उस निर्णायक समय में आपने क्या किया- तो उसका उत्तर हो: मैंने भी रेत के एक कण का योगदान दिया.