Advertisement

आखिर कौन हैं निकोलस मादुरो की 'टाइगर' डेल्सी रोड्रिग्ज, जिन्हें बनाया गया वेनेजुएला का राष्ट्रपति?

वेनेजुएला को अमेरिकी हमले के एक दिन के अंदर अंतरिम राष्ट्रपति मिल गया है. मादुरो राज में उपराष्ट्रपति रहीं, निकोलस मादुरो की शेरनी डेल्सी रोड्रिग्ज को राष्ट्रपति बनाने से ट्रंप का प्लान फेल भी हो सकता है.

Delcy Rodríguez (File Photo)

अमेरिका के हमले के बाद डेल्सी रोड्रिगेज को वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है. अमेरिका द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पकड़े जाने के बाद वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ऑफ जस्टिस ने शनिवार देर रात वहां की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति की जिम्मेदारी सौंपने का आदेश दिया. कोर्ट की मजिस्ट्रेट तानिया डी'मेलियो ने नेशनल रेडियो और टेलीविजन पर अदालत का फैसला पढ़ा. 

मादुरो की जगह लेंगी रोड्रिगेज गोमेज

सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कहा गया, "यह आदेश दिया जाता है कि रिपब्लिक की एग्जीक्यूटिव उपराष्ट्रपति, डेल्सी एलोइना रोड्रिगेज गोमेज, कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर प्रेसिडेंट के पद से जुड़ी सभी शक्ति, कार्य और विभागों को अपनाएं और उनका इस्तेमाल करें."

सुप्रीम कोर्ट ने की अमेरिकी हमलेकी निंदा!

आदेश में यह भी कहा गया कि कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर रोड्रिगेज की भूमिका तुरंत शुरू की जानी चाहिए. हम वेनेजुएला के लोगों और इलाके के खिलाफ अमेरिका द्वारा किए गए बहुत गंभीर सैन्य हमले, साथ ही मादुरो और उनकी पत्नी की किडनैपिंग को खारिज करते हैं.

'वेनेजुएला के रणनीतिक संसाधनों पर कब्जा करना है अमेरिका का मकसद!'

कोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेश पत्र में यह भी कहा गया कि अमेरिका की यह कार्रवाई वेनेजुएला के संविधान और कानूनों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का भी खुलेआम उल्लंघन करती है. अमेरिकी हमले का मकसद वेनेजुएला के रणनीतिक संसाधनों पर कब्जा करना है.

कोर्ट ने आगे कहा कि वह देश की आजादी और संप्रभुता की रक्षा में वेनेजुएला के लोगों के साथ है और सभी पार्टियों से लैटिन अमेरिका और कैरिबियन में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए एकजुट होने की अपील की.

डेल्सी रोड्रिग्ज को 'टाइगर' कहते थे मादुरो

पहले खबरें आ रही थीं कि डेल्सी रूस में हैं, हालांकि रूस ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था. बाद में वह टीवी पर नजर आईं. मादुरो, डेल्सी रोड्रिग्ज को 'टाइगर' कहकर संबोधित करते थे. इसकी वजह यह थी कि रोड्रिग्ज उनके सरकार की रक्षा करती थीं. वह 18 मई 1969 को काराकास में जन्मीं थीं.

कैसा है डेल्सी रोड्रिग्ज का करियर!

उन्होंने यूनिवर्सिदाद सेंट्रल दे वेनेजुएला से लॉ की पढ़ाई की है. डोल्सी ने 2013-2014 तक सूचना और संचार मंत्री और फिर 2014-2017 में विदेश मंत्री के तौर पर काम किया. 2017 में उन्हें संविधान सभा का प्रमुख बनाया गया, जिसके बाद मादुरो की ताकत बढ़ी. 2018 में उन्हें उपराष्ट्रपति नियुक्त किया गया. इसके बाद अगस्त 2024 में उन्हें तेल मंत्रालय की कमान सौंपी गई. इसके साथ ही वह वित्त मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला पर हमले के बाद वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. सेना ने मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क की फेडरल जेल में बंद कर दिया है. शनिवार रात को जेल भेजने से पहले उन्हें ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी (डीईए) के स्थानीय दफ्तर ले जाया गया. इस दौरान मादुरो ने कैमरे की तरफ देखते हुए कहा, गुड नाइट. हैप्पी न्यू ईयर.

 डेल्सी रोड्रिगेज ने ट्रंप पर बोला हमला!

इससे पहले ट्रंप ने कहा कि वह वही करने को तैयार हैं, जो वेनेजुएला को फिर से महान बनाने के लिए जरूरी है. हालांकि, डेल्सी रोड्रिगेज ने अमेरिका पर तीखा हमला बोलते हुए इसे सत्ता परिवर्तन की साजिश करार दिया और कहा कि इसका मकसद वेनेजुएला के तेल, खनिज और प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा करना है. उन्होंने दो टूक कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति केवल और केवल निकोलस मादुरो ही हैं.

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अंतरिम सरकार और उसके नेताओं को लेकर फैसला उनके भविष्य के कदमों को देखकर किया जाएगा. इसी बीच ट्रंप के कुछ बयानों ने हालात को और उलझा दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका देश को सही तरीके से चलाएगा और इससे बहुत पैसा कमाया जाएगा, जिसे वेनेजुएला के तेल संसाधनों से जोड़कर देखा जा रहा है.

अमेरिका ने मादुरो पर लगाया है ड्रग कार्टेल चलाने का आरोप!

अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, मादुरो और उनकी पत्नी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने पिछले 25 वर्षों तक ड्रग तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क चलाया. आरोप है कि वे एक भ्रष्ट और अवैध सरकार के शीर्ष पर बैठे थे, जो लंबे समय से अवैध गतिविधियों को संरक्षण देती रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →