Advertisement

'न झुकेंगे, न पीछे हटेंगे...', हमास का खात्मा जल्द, गाजा पर होगा पूर्ण कब्जा, टैंक लेकर घुसी इजरायली सेना

इजरायली सेना अपने मिशन कंप्लीट गाजा सीज यानी कि गाजा पर पूर्ण कब्जे की ओर तेजी से बढ़ रही है. इसकी पिछले महीने मंजूरी दी गई थी. इससे पहले तक तो इजरायली सेना हवाई और ड्रोन से हमले कर रही थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि IDF टैंक और गोली लेकर अदर शहर की ओर घुस चुकी है. यहीं से हमास के आतंकी ऑपरेट करते हैं. यानी कि नेतन्याहू ने फुल स्केल वॉर शुरू कर दिया गया है. इजरायल के नागरिकों को कब्जे में लेकर तेलअवीव को झुकाने की ब्लैकमेलिंग काम नहीं आ रही है. इससे पहले कतर में गाजा के सो कॉल्ड मध्यस्थों को ठोका गया फिर अब पूरे कब्जे की बारी आ गई है.

Created By: केशव झा
18 Sep, 2025
( Updated: 18 Sep, 2025
05:50 PM )
'न झुकेंगे, न पीछे हटेंगे...', हमास का खात्मा जल्द, गाजा पर होगा पूर्ण कब्जा, टैंक लेकर घुसी इजरायली सेना
मंगलवार को गाजा में ग्राउंड जीरो पर दिखे IDF के CoGS Lt. जनरल इयाल ज़मीर

इजरायली सेना का प्लान सीज गाजा (Operation Gideon’s Chariots) अंतिम दौर में पहुंच रही है. उसका फिलहाल गाजा सिटी के 40% हिस्से पर कब्जा है लेकिन सुरक्षा कैबिनेट द्वारा गाजा शहर पर पूर्ण कब्जा करने की योजना को मंजूरी मिलने के बाद इसमें बड़ी तेजी आई है. IDF के सैनिक और टैंक शहर के अंदर तक दाखिल हो गए हैं. यहां इनकी हमास के आतंकियों से भयंकर लड़ाई चल रही है.

इजरायली सेना के अनुसार बीते कुछ दिनों के अंदर 150 से ज्यादा बार गोलाबारी और बमबारी हुई है. सिविलियंस भी जान बचाने के लिए शहर छोड़कर भाग रहे हैं. बकौल इजरायल के सैन्य प्रवक्ता एफी डेफ्रिन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उनकी सेना गाजा शहर के लगभग 40 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण रखती है और आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के केंद्र पर कब्जा करने के लिए हमले को विस्तार देगी. हफ्तों तक शहर पर बमबारी और सब सिटीज में गोलाबारी करने के बाद इजरायली सेना ने मंगलवार से मुख्य शहर पर जमीनी कार्रवाई शुरू की है.

आम लोगों को ढाल बना रहे हमास के आतंकी

वहीं इजरायली सेना ने कहा है कि इस मिशन के दौरान बहुत ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है ताकि आम लोग इसका निशाना न बनें. लेकिन हमास नागरिक ठिकानों के बीच से हमले कर रहा है, इसलिए जवाबी हमले में आमजनों को नुकसान हो रहा है.

कहा जा रहा है कि इजरायली सेना की कार्रवाई से पहले गाजा सिटी और उस से सटे इलाकों में करीब दस लाख लोग थे, लेकिन IDF की वॉर्निंग के बाद से ही करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने इलाका छोड़ दिया है लेकिन अभी भी करीब 6 लाख से ज्यादा लोग शहर में हैं.

हमास की कमर तोड़ने में लगी IDF

वहीं मंगलवार को आईडीएफ ने गाजा सिटी में बड़े हमले का दावा किया था. आईडीएफ ने कहा है कि उसने "गाजा सिटी में हमास के बुनियादी ढांचे को नष्ट करना शुरू कर दिया है," जिससे इस क्षेत्र में एक बड़े हमले की शुरुआत की पुष्टि होती है. आईडीएफ के प्रवक्ता (अरबी भाषा) कर्नल अविचाय अद्राई ने एक्स पोस्ट में कहा, "गाजा सिटी को एक खतरनाक युद्ध क्षेत्र माना जाता है, इस क्षेत्र में रहना जोखिम भरा है."

आम नागरिकों को गाजा पट्टी खाली करने का निर्देश

इजरायल ने नागरिकों को तुरंत क्षेत्र खाली कर गाजा पट्टी के दक्षिण की ओर से चिन्हित मानवीय क्षेत्र की ओर जाने का निर्देश दिया है. इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी मीडिया आउटलेट एक्सियोस ने इजरायली अधिकारियों के हवाले से बताया कि इजरायली सेना ने गाजा शहर पर कब्जा करने के लिए सोमवार को जमीनी हमला किया. इजरायली अखबार द यरूशलम पोस्ट ने पुष्टि की है कि इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) का गाजा शहर पर आक्रमण सोमवार देर रात शुरू हुआ.

गाजा के चश्मदीदों का इजरायली टैंक की घुसपैठ से इनकार

गाजा में स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने गाजा शहर में किसी भी इजरायली टैंक के घुसपैठ से इनकार किया है. गाजा शहर के निवासियों ने कहा कि अभी तक शहर के अंदरूनी हिस्सों में इजरायली टैंकों के प्रवेश या आवाजाही का कोई दृश्य नहीं देखा गया है. लेकिन उन्होंने गाजा शहर के अधिकांश हिस्सों में तीव्र हवाई हमलों और ड्रोन बमबारी की पुष्टि की है.

मिशन पूरा होने तक न झुकेंगे न पीछे हटेंगे

गाजा शहर में हवाई हमलों और बमबारी के बाद, इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने मंगलवार सुबह एक बयान में कहा कि "गाजा जल रहा है." काट्ज ने आगे कहा कि आईडीएफ "आतंकवादी ढांचे" पर कड़ा प्रहार कर रहा है और बंधकों की रिहाई और हमास की हार के लिए परिस्थितियां बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है.

फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने मंगलवार तड़के बताया कि इजरायली सेना ने सोमवार रात से गाजा शहर पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. स्थानीय सूत्रों का हवाला देते हुए, डब्ल्यूएएफए ने कहा कि इजरायली युद्धक विमान लगभग बिना रुके शहर पर हमला कर रहे हैं.

इजरायल ने भी 3 लाख फिलिस्तीनियों के गाजा छोड़ने की पुष्टि की

टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, आईडीएफ हाल के दिनों में शहर और उसके आसपास हवाई हमलों का धीरे-धीरे विस्तार कर रहा है, लेकिन उसने घनी आबादी वाले उत्तरी शहर में जमीनी सैनिकों को नहीं भेजा है. इजरायल के आर्मी रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के हफ्तों में, लगभग 3,00,000 फिलिस्तीनी गाजा शहर से भाग गए हैं, जहां लगभग 10 लाख लोग रहते हैं.

यह भी पढ़ें

गाजा में इजरायल के प्लान का अमेरिका ने किया समर्थन
सोमवार को, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गाजा में इजरायल के हमले में वाशिंगटन के "अटूट समर्थन" का संकल्प लिया और देश की अपनी यात्रा के दौरान हमास के सफाए का आह्वान किया. रुबियो ने यरुशलम में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, "गाजा के लोग एक बेहतर भविष्य के हकदार हैं, लेकिन यह भविष्य तब तक शुरू नहीं हो सकता जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता."

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें