VIDEO: चलती कार पर हजारों फीट की ऊंचाई से इजरायल ने मारा बम, कुद्स फोर्स का कमांडर ढेर

इज़रायल ने ईरान की कुख्यात कुद्स फोर्स की वेपंस ट्रांसफर यूनिट (यूनिट 190) के कमांडर बहनाम शाहरियारी को मार गिराया है. उसे चलती कार में ढेर किया गया. पिछले 12 घंटे में इजरायली हमले में 3 कमांडर और 15 ईरानी सैनिकों की मौत हो गई है.

Author
21 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
10:10 AM )
VIDEO: चलती कार पर हजारों फीट की ऊंचाई से इजरायल ने मारा बम, कुद्स फोर्स का कमांडर ढेर

ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग 9वें दिन पहुंच गई है. इसी बीच इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार को दावा किया कि उसके सटीक हमलों में वरिष्ठ ईरानी सैन्य अधिकारी सईद इजादी और कुद्स फोर्स के वेपन ट्रांसफर यूनिट कमांडर बेहनाम शाहरियारी की पश्चिमी ईरान में मौत हो गई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में, आईडीएफ ने बताया, "ईरानी शासन के इजरायल को नष्ट करने की योजना के संस्थापक सईद इजादी को आईडीएफ के सटीक हमले में मार गिराया गया. इजादी, कुद्स फोर्स के (फिलिस्तीन कोर) कमांडर भी थे, जो ईरानी शासन और हमास के बीच एक मुख्य समन्वयक और 7 अक्टूबर के नरसंहार के मुख्य संचालकों में से एक थे."

IRGC और हमास के बीच समन्वय का काम करता था इजादी

आईडीएफ ने बताया कि इजादी ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के वरिष्ठ कमांडर्स और हमास के प्रमुख लोगों के बीच सैन्य समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह इजरायल के खिलाफ आतंकवादी अभियान चलाने के लिए ईरान की ओर से हमास को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराते थे.

एक्स पोस्ट में लिखा गया, "युद्ध के दौरान, इजादी ने लेबनान से संचालित हमास बलों को निर्देशित किया. तभी से, वह हमास की सैन्य शाखा के पुनर्निर्माण और हमास को गाजा पर नियंत्रण बनाए रखने में सक्रिय रूप से शामिल था."

एक अन्य पोस्ट में कार पर हमले का एक वीडियो शेयर किया गया. आईडीएफ ने बेहनाम शाहरियारी की मौत का दावा करते हुए लिखा, "आईआरजीसी में कुद्स फोर्स के वेपन ट्रांसफर यूनिट के कमांडर बेहनाम शाहरियारी को पश्चिमी ईरान में आईडीएफ के सटीक हमले में मार गिराया गया. शाहरियारी ईरानी शासन से लेकर मध्य पूर्व में (प्रॉक्सी के तौर पर) सभी हथियारों के ट्रांसफर के लिए जिम्मेदार था, ताकि सीधे तौर पर ईरानी शासन की इजरायल को नष्ट करने की योजना को आगे बढ़ाया जा सके."

हजारों फीट की ऊंचाई, चलती कार और 1,000 किलोमीटर की दूरी- फिर भी हुई शाहरियारी की मौत

आईडीएफ ने आगे लिखा, "शाहरियारी ने विभिन्न आतंकवादी संगठनों को सालाना सैकड़ों मिलियन डॉलर के ट्रांसफर की भी कमान संभाली. इसके अलावा, उन्होंने इन आतंकवादी संगठनों को फाइनेंस करने और हथियार देने के व्यापक प्रयास का नेतृत्व किया. एक ऐसा प्रयास जिसके परिणामस्वरूप कई इजरायली नागरिक और सैनिक मारे गए और घायल हुए. पश्चिमी ईरान में यात्रा करते समय उन्हें इजरायल से 1,000 किलोमीटर से अधिक दूर मार गिराया गया. उनका खात्मा युद्ध के दौरान आईडीएफ के भारी नुकसान पहुंचाए जाने के बाद इजरायल के आसपास के आतंकवादी संगठनों की फिर से संगठित होने और मजबूत होने की क्षमता के लिए एक गंभीर झटका है."

12 घंटे, 3 कमांडर, 15 सैनिक ढेर
इस बीच बीते 12 घंटे में इजरायल ने ईरान पर जबरदस्त वार किए हैं. इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर हमले से लेकर ईरान की खुफिया एजेंसी के तीन वरिष्ठ सैन्य कमांडर सहित कुल 15 सैनिकों को मार गिराया गया है.

यह भी पढ़ें

"इज़रायल ने दावा किया है कि उसकी वायुसेना ने ईरान की आईआरजीसी (इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) की सेकंड UAV ब्रिगेड के कमांडर अमीनपुर जौदकी को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि ईरान में अब तक 650 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2000 से ज़्यादा लोग घायल हैं. वहीं इज़रायल में भी 25 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है."

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें