पाकिस्तान में 2 बड़े धमाके… पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वार्टर पर हमला, 3 लोगों की मौत

Pakistan Blast: पाकिस्तान के पेशावर शहर में सुबह दो बड़े धमाके हुए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 5 से 10 लोगों की जान चली गई है.

Author
24 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:27 AM )
पाकिस्तान में 2 बड़े धमाके… पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वार्टर पर हमला, 3 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पेशावर में दो बंदूक़धारियों ने पैरामिलिट्री फ़ोर्स (FC) के हेडक्वार्टर पर हमला किया, जिसके बाद अफ़रा-तफरी मच गया. जानकारी के मुताबिक़ हमलावरों ने हेडक्वार्टर में ब्लास्ट भी किया जिसमें 3 लोगों की जान चली गई. सूत्रों के अनुसार, पहले आत्माघाती हमलावर ने पैरामिलिट्री फ़ोर्स परिसर के गेट पर विस्फोट किया, जबकि दूसरा हमलावर परिसर के अंदर घुस गया. 

अधिकारियों ने क्या कहा?

अधिकारियों का कहना है कि, सेना और पुलिस की टीमों ने पूरे इलाक़े को घेर लिया है. फ़िलहाल स्थिति को सावधानी से सँभाला जा रहा है क्योंकि हमें संदेह है कि मुख्यालय के अंदर अभी भी कुछ आतंकवादी मौजूद हैं. उनकी तलाशी की जा रही है. 

कितने बजे हुआ हमला?

पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर शहर में सुबह दो बड़े धमाके हुए. ये धमाके फ़्रंटियर कॉर्प्स हेडक्वार्टर के पास सदर बाज़ार क्षेत्र में हुए, जहां एक धमाका मुख्य गेट पर और दूसरा मौटरसाइकिल स्टैंड पर हुआ. बताया जा रहा है कि ये सुसाइड बॉम्बिंग थे, जिसके बाद हमलावरों ने हेडक्वार्टर पर हमला किया और सेना-पुलिस के साथ गोलीबारी हुई. अभी तक की जानकारी के मुताबिक़ कुल घायलों की संख्या 5 से 10 बताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. 

पहले भी हो चुका है हमला

यह भी पढ़ें

इससे पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भी आतंकवादियों द्वारा पीस कमेटी के ऑफिस पर हमला किया गया था. दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि बंदूक़धारियों ने बन्नू ज़िले के दारा दरिज इलाक़े में कमेटी के कार्यालय पर हमला किया और कमेटी प्रमुख के साथ एक सदस्य को गोली मार दी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें