'हिजाब' वाली, कचरा...ट्रंप का मुस्लिम सांसद इल्हान उमर पर हमला, कहा-भाई से शादी करने वाली, निकलो सोमालिया
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ड्रेमोक्रेट मुस्लिम सांसद इल्हान उमर बड़ा हमला हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इल्हान ने अमेरिकी नागरिकता के लिए भाई से शादी की. ट्रंप ने आगे कहा कि उमर को अपने बदबूदार, कचरा देश चले जाना चाहिए.
Follow Us:
अपने दो टूक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सोमालिया मूल की मुस्लिम सांसद इल्हान उमर पर सीधा और तीखा हमला बोला है. उन्होंने अपनी पुरानी बात को दोहराते हुए कहा कि डेमोक्रेट सांसद उमर ने अपने भाई से शादी करके अमेरिका में प्रवेश किया था. ट्रंप ने उन्हें 'अवैध आप्रवासी' बताते हुए अपने देश लौटने की सलाह दे डाली है. उन्होंने कहा कि उमर को अमेरिका की बजाय अपने देश सोमालिया लौटकर उसे सुधारना चाहिए. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी महिला को अमेरिका में रहने का कोई हक नहीं है. आपको बता दें कि ट्रंप ने ये बातें एक इंटरव्यू में कही हैं.
इसके अलावा ट्रंप ने पेंसिलवेनिया में आयोजित एक रैली में अफ्रीकी देश सोमालिया को गंदा, बदबूदार, घृणित और अपराध से भरा हुआ कहा. इतना ही नहीं, उन्होंने सोमाली प्रवासियों को 'कचरा' तक की संज्ञा दे डाली. इस दौरान अपनी अवैध प्रवासन नीति को दोहराते हुए ट्रंप ने कहा कि हम हमेशा सोमालिया जैसे तबाह देशों जो गंदे, घृणित, अपराध से भरे हुए होते हैं, उन्हें अपने यहां ले आते हैं. इसकी बजाय हमें नॉर्वे, स्वीडन, डेनमार्क जैसे देशों से लोगों को क्यों नहीं लेना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि सोमाली लोग केवल जहाजों का पीछा (समुद्री तस्करी, लूट) करने में अच्छे हैं. इसके अलावा ट्रंप ने पहली बार खुल्लम-खुल्ला स्वीकार किया कि उन्होंने 2018 में हैती और अफ्रीकी देशों को 'गंदगी का ढेर वाले देश' कहा था. उनके इस बयान पर वैश्विक स्तर पर तीखी आलोचना हुई थी. ऐसे में उनका फिर से उसी तरह का बयान देना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर से गुस्सा पैदा करेगा.
'इल्हान उमर को ट्रंप ने कहा कचरा, लगे वापस भेजो के नारे'
रैली में ट्रंप ने मिनेसोटा की डेमोक्रेटिक मुस्लिम सांसद इल्हान उमर पर भी व्यक्तिगत और नस्लभेदी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इल्हान उमर या जो भी उसका नाम हो... वह अपनी छोटी हिजाब में आती है और बस शिकायत करती रहती है. वह कुछ नहीं करती. वह और उसके दोस्त, सब कचरा हैं. ट्रंप ने फिर दावा किया कि इल्हान उमर ने अमेरिका आने के लिए अपने भाई से शादी की. इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने ‘उसे वापस भेजो’ के नारे लगाए.
सोमालिया दुनिया का सबसे बदतर देश: ट्रंप
इससे पहले ट्रंप ने 9 दिसंबर को पोलिटिको को दिए एक इंटरव्यू में उमर पर सीधा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मैं ऐसे लोगों को अमेरिका में देखना चाहता हूं जो अमेरिका की तरक्की में योगदान दें. मैं सोमालिया नहीं चाहता. मैं ऐसी महिला को नहीं चाहता जो अपने भाई से शादी करके यहां आए, फिर संसद में सांसद बने और कुछ न करे, सिर्फ शिकायतें करे... उसे वापस चले जाना चाहिए, अपने देश को सुधारना चाहिए. ट्रंप ने सोमालिया को दुनिया का सबसे खराब देश करार दिया, जहां केवल हत्याएं ही होती हैं.
इससे पहले इसी महीने 8 दिसंबर को उन्होंने अपने आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर को 'उस छोटी हिजाब वाली' कहा था. उन्होंने इल्हान के बारे में आगे कहा था कि वह करती कुछ नहीं है, सिर्फ बकबक करती है. वह अपने भाई से शादी करके आई, इसलिए वह अवैध रूप से यहां है, उसे बाहर फेंक दो!
इल्हान के खिलाफ हो रही जांच!
ट्रंप के बॉर्डर मामलों के प्रमुख टॉम होमन ने न्यूजमैक्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे उमर के आप्रवासन दस्तावेजों की जांच करवा रहे हैं. होमन ने दावा किया कि एक फ्रॉड जांचकर्ता ने फाइल देखी है और इसमें कोई शक नहीं कि धोखाधड़ी हुई है. हालांकि, उन्होंने समय-सीमा (स्टैच्यूट ऑफ लिमिटेशंस) का हवाला देते हुए कहा कि जांच चल रही है.
क्या है इल्हान का इतिहास?
यह भी पढ़ें
इल्हान उमर 2012 में मिनेसोटा की पहली मुस्लिम महिला सांसद चुनी गईं. वह साल 1995 में शरणार्थी के रूप में अमेरिका आईं और 2000 में यहां की नागरिकता ले ली. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद 2019 से यह अफवाह चल रही है कि उन्होंने 2009 में अपने असली भाई अहमद नूर सईद एल्मी से शादी की थी ताकि उसे अमेरिकी वीज़ा मिल सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमर ने 2017 में एल्मी से तलाक लिया. एक निजी जांचकर्ता ने कथित तौर पर शादी का प्रमाण-पत्र और डीएनए सबूत (एक सिगरेट बट से) पेश करने का दावा किया है. हालांकि, उमर इन आरोपों को बार-बार झूठा और नस्लवादी बताकर खारिज करती रही हैं. उन्होंने कहा कि ये अफवाहें मेरी पहचान और मेरी सेवा को बदनाम करने की कोशिश हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें