Advertisement

Pakistan Army पर टूटने को तैयार TTP, FGM-148 से मचाएंगे तबाही

पाकिस्तान के सबसे बड़े दुश्मन तहरीक - ए - तालिबान पाकिस्तान जिन्ना के देश के लिए काल बनता जा रहा है..BLA ने तो हाल के दिनों में पाकिस्तान को खूब घाव दिए पर अब बारी TTP की है..ऐसा इसलिए क्योंकि TTP ने पकिस्तानी सेना को सबक सिखाने की ऐसी तैयारी कर ली है जिसके बाद असीम मुनीर की सेना के हौसले पस्त होने वाले हैं.

12 Apr, 2025
( Updated: 12 Apr, 2025
04:07 PM )
Pakistan Army पर टूटने को तैयार TTP, FGM-148 से मचाएंगे तबाही

चारों तरफ से घिरे पाकिस्तान के लिए बचना मुश्किल हो रहा है. देश के अंदर आतंकी ही सेना को निशाना बना रहे हैं, तो इसके साथ ही बलूचिस्तान के लिए लड़ने वाले विद्रोही सेना और सरकार की नाक में दम किए हुए हैं. यही नहीं, पाकिस्तान के सबसे बड़े दुश्मन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जिन्ना के देश के लिए काल बनता जा रहा है. BLA ने तो हाल के दिनों में पाकिस्तान को खूब घाव दिए, पर अब बारी TTP की है. ऐसा इसलिए क्योंकि TTP ने पाकिस्तानी सेना को सबक सिखाने की ऐसी तैयारी कर ली है, जिसके बाद असीम मुनीर की सेना के हौसले पस्त होने वाले हैं. TTP के लड़ाकों के पास अब ऐसा हथियार आ गया है जिससे पाकिस्तानी ख़ौफ़ में हैं… FGM-148 एंटी टैंक जेवलिन मिसाइल.

ये वही मिसाइल है जो यूक्रेन-रूस की जंग में तबाही मचा चुकी है. मेड इन अमेरिका यह मिसाइल यूक्रेन में रूसी टी-90 और टी-72 टैंकों का कब्रिस्तान बना चुकी है. और यही मिसाइल TTP लड़ाकों के हाथ जबसे लगी है, इसे देखने के बाद पाकिस्तानी सेना घबरा गई है.

TTP ने इस मिसाइल के साथ वीडियो जारी कर यह बता दिया है कि आने वाले दिन पाकिस्तान के लिए कितने बुरे होने वाले हैं. हाल ही में TTP की तरफ से यह वीडियो जारी किया गया, जिसमें TTP के लड़ाके अमेरिकी FGM-148 जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइल की ट्रेनिंग लेते दिख रहे हैं. यह मिसाइल पाक आर्मी के टैंकों और बख्तरबंद गाड़ियों को टारगेट कर पल में तबाह करने का दम रखती है.

जेवलिन मिसाइल की खूबियां 

  • यह जेवलिन मिसाइल अमेरिका में बनी है. इसकी क़ीमत करीब दो लाख अमेरिकी डॉलर यानी 1.71 करोड़ रुपये के आसपास है.
  • इस मिसाइल को 'फायर एंड फॉरगेट' भी कहा जाता है, क्योंकि शूटर को लॉन्च के बाद अलग होने की इजाजत मिल जाती है.
  • जेवलिन मिसाइल खुद ही टारगेट को ट्रैक और हिट करती है.
  • मिसाइल ऊपर से हमला करने में सक्षम है, जहां टैंकों का कवच सबसे कमजोर होता है.
  • जेवलिन थर्मल इमेजिंग और इन्फ्रारेड साधक का उपयोग करती है, जो इसे दिन-रात और किसी भी मौसम में प्रभावी बनाता है.
  • यह हल्की और कंधे से दागी जाने वाली मिसाइल है, जिसे एक या दो सैनिक आसानी से ले जा सकते हैं. इसके जरिए दुश्मन के किसी टैंक या बख्तरबंद वाहन को तबाह किया जा सकता है.

अब इसके सामने पाकिस्तान के पास ज़्यादातर ‘मेड इन चाइना’ के हथियार हैं जो बेदम ही साबित होंगे. देखना यह होगा कि अब पाकिस्तान की हालात और कितनी ख़राब होने वाली है, क्योंकि पाकिस्तान के पास अब कोई रास्ता है नहीं और उसका मददगार चीन भी धीरे-धीरे अपने पैर पीछे खींच रहा है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें