Advertisement

PM मोदी की लोकप्रियता के आगे फीके पड़े ट्रंप, मेलोनी और मैक्रों... जानिए बाकी दिग्गज नेताओं का हाल

जुलाई 2025 की Morning Consult रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75% अप्रूवल रेटिंग के साथ एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता का दर्जा मिला है. 4 से 10 जुलाई के बीच किए गए इस वैश्विक सर्वे में 20 से अधिक देशों के नेताओं की लोकप्रियता को मापा गया.

26 Jul, 2025
( Updated: 26 Jul, 2025
04:37 PM )
PM मोदी की लोकप्रियता के आगे फीके पड़े ट्रंप, मेलोनी और मैक्रों... जानिए बाकी दिग्गज नेताओं का हाल

एक वैश्विक सर्वे ने भारतवासियों के चेहरे पर गर्व की एक नई लहर ला दी है. दुनिया भर के नेताओं की लोकप्रियता को लेकर किए गए एक सर्वे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर शीर्ष स्थान पर रहे हैं. यह सर्वे अमेरिका की मशहूर बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult द्वारा किया गया है. 4 जुलाई से 10 जुलाई 2025 के बीच हुए इस सर्वे में 20 से ज्यादा लोकतांत्रिक देशों के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग को शामिल किया गया.

दरअसल, वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता को लेकर किए गए इस सर्वे के नतीजे सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकप्रियता को लेकर चर्चा हो रही है. नरेंद्र मोदी को सर्वे में 75% अप्रूवल रेटिंग मिली है. यह न केवल एक आंकड़ा है, बल्कि यह भारतीय के प्रधानमंत्री पर लोगों के अटूट विश्वास भी बताता है.

मोदी नंबर वन, बाकी नेता काफी पीछे

इस रिपोर्ट को बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर किया. आंकड़ों के अनुसार, पीएम मोदी को 75% लोगों का समर्थन प्राप्त है, जो उन्हें सीधे तौर पर दुनिया का सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता बनाता है. दूसरे नंबर पर हैं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग, जिन्हें 59% अप्रूवल रेटिंग मिली है. जबकि तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई हैं, जिनकी रेटिंग 57% है. इसके बाद कनाडा के मार्क कार्नी 56% और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ 54% समर्थन के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.

अमेरिका, फ्रांस और जापान के नेता बहुत पीछे

सर्वे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग केवल 44% रही. वहीं 50% लोगों ने उनसे असंतुष्टि जताई है. खास बात यह है कि ट्रंप इस लिस्ट में मिडिल रेंज में हैं, जबकि कुछ बड़े देशों के नेता काफी पीछे नजर आए. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला को मात्र 18% लोगों का समर्थन मिला है. यानी करीब 74% लोग इनसे असंतुष्ट हैं. यह किसी भी लोकतांत्रिक नेता के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

अन्य वैश्विक नेताओं की स्थिति भी दिलचस्प

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को 40% लोगों का समर्थन मिला है, लेकिन 54% लोग उनसे असंतुष्ट हैं. जर्मनी के फ्रेडरिक मर्ज़ को 34% समर्थन और 58% असंतोष मिला. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की स्थिति भी कुछ खास नहीं रही, जहां 33% समर्थन के मुकाबले 50% लोग उनसे नाखुश दिखे. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला द सिल्वा को 32% समर्थन जबकि 60% असंतोष झेलना पड़ा. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर को केवल 26% लोगों का समर्थन मिला, जबकि 65% ने उनके काम से नाराज़गी जताई. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा को सबसे कम 20% समर्थन मिला और 66% लोगों ने असंतोष व्यक्त किया.

PM मोदी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता का राज 

नरेंद्र मोदी की लगातार ऊँचाई पर बनी हुई अप्रूवल रेटिंग यूं ही नहीं है.  उनका नेतृत्व, नीतिगत फैसले, वैश्विक मंचों पर भारत की दमदार उपस्थिति और जनता से सीधा संवाद रखने की शैली उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाती है. हाल के वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों ने जनता का भरोसा और मजबूत किया है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की भूमिका को लेकर भी मोदी सरकार की नीति स्पष्ट और सशक्त रही है. चाहे वह G20 की अध्यक्षता हो या संयुक्त राष्ट्र में भारत की दावेदारी, पीएम मोदी की कूटनीतिक सोच ने भारत को वैश्विक स्तर पर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि Morning Consult की यह रिपोर्ट एक बार फिर साबित करती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल भारत के, बल्कि वैश्विक राजनीति के भी एक मजबूत स्तंभ बन चुके हैं. इस सर्वे ने यह साफ कर दिया है कि लोकतंत्र में जनता की आवाज ही सबसे बड़ी शक्ति होती है. और जब एक नेता जनता की नब्ज को सही तरीके से पहचानता है, तब उसे वैश्विक स्तर पर भी सर्वोच्च स्थान मिलना तय होता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें