दुनिया को टैरिफ के दलदल में धकेल खूब पैसे कूट रहे ट्रंप, क्रिप्टो में रॉकेट हुई कंपनी, बाकी सेक्टर में ध्वस्त, बना डाले ₹11451 करोड़

बात यह है कि इनका कारोबार अभी एक साल भी पूरा नहीं कर पाया है, फिर भी यह रॉकेट की रफ्तार से ऊपर जा रहा है. आपको याद होगा कि इसी कारण पाकिस्तान का आर्मी चीफ आसिम मुनीर भी दो बार अमेरिका गया था और ट्रंप के साथ सीक्रेट बैठक भी की थी. यहां तक कि ट्रंप फैमिली सपोर्टेड फर्म का पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल के साथ कोई डील हुई थी.

Author
08 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:07 PM )
दुनिया को टैरिफ के दलदल में धकेल खूब पैसे कूट रहे ट्रंप, क्रिप्टो में रॉकेट हुई कंपनी, बाकी सेक्टर में ध्वस्त, बना डाले ₹11451 करोड़
Image: Donald Trump (File Photo)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों दुनिया के कई देशों को टैरिफ की धमकी देकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच उनका परिवार क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में ऐसा जाल बुन रहा है, जिससे अरबों डॉलर की कमाई हो रही है. ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप फैमिली ने सिर्फ कुछ हफ्तों के भीतर ही क्रिप्टो कारोबार से 1.3 अरब डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 11,451 करोड़ रुपये) की जबरदस्त कमाई कर डाली है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इनका कारोबार अभी एक साल भी पूरा नहीं कर पाया है, फिर भी यह रॉकेट की रफ्तार से ऊपर जा रहा है. बिटकॉइन में भी ट्रंप परिवार का बड़ा निवेश बताया जा रहा है.

कुछ ही महीनों में बंपर मुनाफा

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट कहती है कि ट्रंप परिवार ने यह भारी मुनाफा अपनी दो कंपनियों, वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल और अमेरिकन बिटकॉइन कॉर्प के ज़रिए कमाया है. अमेरिकन बिटकॉइन की शुरुआत मार्च 2025 में हुई थी, जबकि वर्ल्ड लिबर्टी ने सितंबर की शुरुआत में टोकन रिज़र्व से जुड़ा बड़ा समझौता किया है. इन दोनों उपक्रमों ने मिलकर ट्रंप फैमिली की कुल नेटवर्थ को नई ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया है. अनुमान है कि परिवार की कुल संपत्ति अब लगभग 7.7 अरब डॉलर (करीब 67,808 करोड़ रुपये) हो चुकी है. इसमें गोल्फ रिसॉर्ट्स, रियल एस्टेट, करीब 4 अरब डॉलर के लॉक्ड टोकन और अन्य क्रिप्टो एसेट भी शामिल हैं.

बेटा चमकाएगा ट्रंप की फीकी किस्मत

ट्रंप परिवार की क्रिप्टो संपत्ति की कमान राष्ट्रपति के बेटों ने थाम ली है. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप इस क्रिप्टो पोर्टफोलियो का सार्वजनिक चेहरा बन गए हैं. 3 सितंबर को जब अमेरिकन बिटकॉइन की ट्रेडिंग शुरू हुई तो अकेले एरिक ट्रंप की हिस्सेदारी 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा आंकी गई. वहीं, सबसे छोटे बेटे बैरन ट्रंप की कंपनी वर्ल्ड लिबर्टी ने Alt5 सिग्मा के साथ टोकन रिज़र्व समझौता किया, जिससे परिवार की नेटवर्थ में करीब 670 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त बढ़ोतरी दर्ज की गई.

क्रिप्टो को लेकर अमेरिका में बढ़ेगा उबाल

जहां ट्रंप फैमिली क्रिप्टो कारोबार से दौलत कमा रही है, वहीं अमेरिकी राजनीति में यह मुद्दा गरमाया हुआ है. डेमोक्रेट सांसद लगातार आरोप लगा रहे हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप का परिवार इस उद्योग से तगड़ा फायदा कमा रहा है, जबकि खुद ट्रंप क्रिप्टो सेक्टर पर निगरानी और नियमों को ढीला कर रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि यह साफ तौर पर हितों का टकराव है.

सफाई देता फिर रहा ट्रंप का बेटा

यह भी पढ़ें

लगातार बढ़ रहे विवाद के बीच अमेरिकन बिटकॉइन कॉर्प के को-फाउंडर और चीफ स्ट्रेटजिक ऑफिसर एरिक ट्रंप सामने आए. उन्होंने यह दावा किया कि उनके पिता का फैमिली बिजनेस से कोई वास्ता नहीं है. हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा “चाहे डेमोक्रेट्स कुछ भी कहें, सच यही है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हमारे क्रिप्टो उपक्रमों से कोई लेना-देना नहीं है. वह देश चलाने में व्यस्त हैं और व्यवसाय से उनका कोई संबंध नहीं है.”

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें