पाकिस्तान के जैकोबाबाद में धमाके के बाद पटरी से उतरीं जाफर एक्सप्रेस की बोगियां, पहले भी हाईजैक हो चुकी है ये ट्रेन
पाकिस्तान में एक बार फिर रेल धमाका हुआ है. यहां जाफ़र एक्सप्रेस के 4 कोच पटरी से उतर गए हैं. ये ट्रेन पेशावर से क्वेटा जा रही थी. ये वही ट्रेन है जो पहले भी हाईजैक हो चुकी है.
Follow Us:
पाकिस्तान के जैकोबाबाद इलाके में एक बड़े रेल हादसे की ख़बर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में एक धमाके हुआ है जिसके बाद उसकी 4 बोगियां पटरी से उतर गईं. हालांकि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई ख़बर सामने नहीं आई है, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. ये वही जाफर एक्सप्रेस है जिसे कुछ वक्त पहले बलूच विद्रोहियों ने हाइजैक कर लिया था.
बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली जिम्मेदारी
बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स का दावा है कि, उसने जैकोबाबाद में रिमोट कंट्रोल वाले आईईडी से क्वेटा-पंजाब जाने वाली जफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया है जिससे ट्रेन के 4 से 6 डिब्बे पटरी से उतर गए.
पाकिस्तान के पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस की 4 बोगिंयां धमाके के बाद पटरी से उतरीं. ये वही ट्रेन है जो कुछ महीने पहले हाईजैक हो गई थी और PAK आर्मी के जवान भी भारी संख्या में मारे गए थे. #JafarExpress #Quetta pic.twitter.com/WHGdRzgThr
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) June 18, 2025
जाफर एक्सप्रेस के साथ हो चुकी है हाईजैकिंग की घटना
आपको बता दें कि इसी साल मार्च में बिल्कुल ऐसी ही एक घटना पहले भी हो चुकी है. उस वक्त पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के लोगों ने अगवा कर लिया था. बीएलए ने दावा किया था कि उन्होंने उस ट्रेन में सवार 214 यात्रियों को बंधक बना लिया है. सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि उस ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के कई जवान भी मौजूद थे, जिनमें से कुछ को बीएलए ने मार डाला था.
BLA के निशाने पर रही है ये ट्रेन
यह भी पढ़ें
पिछली बार जब क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस रास्ते में थी, तब बीएलए (बलूच लिबरेशन आर्मी) के लोगों ने एक सुरंग के पास धमाका किया था. धमाके की वजह से जैसे ही ट्रेन की रफ्तार कम हुई, उन्होंने और भी धमाके किए, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई. उस ट्रेन में कई आम लोग सवार थे, साथ ही पाकिस्तानी सेना के कुछ जवान भी मौजूद थे. बीएलए ने कई लोगों को मार डाला, जबकि पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उन्होंने बीएलए के कई सदस्यों को मार गिराया और अपने सभी नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें