Advertisement

अमेरिका में खत्म होने वाला है गवर्नमेंट शटडाउन, सीनेट में वोटिंग से पहले डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स ने दिए समझौते के संकेत

अमेरिका में 40 दिनों से जारी गवर्नमेंट शटडाउन जल्द खत्म हो सकता है. वॉशिंगटन में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के बीच समझौते की बातचीत जारी है. रिपब्लिकन नेता जॉन थून ने संकेत दिए कि डील बनने के आसार हैं. शटडाउन तब शुरू हुआ था जब कांग्रेस समय पर फाइनेंस बिल पारित नहीं कर सकी.

अमेरिका में खत्म होने वाला है गवर्नमेंट शटडाउन, सीनेट में वोटिंग से पहले डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स ने दिए समझौते के संकेत
Donald Trump/ John Thune (File Photo)

अमेरिका में बीते 40 दिनों से जारी गवर्नमेंट शटडाउन अब खत्म होने की दिशा में बढ़ता दिखाई दे रहा है. वॉशिंगटन में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. सीनेट में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के बीच एक संभावित डील पर चर्चा चल रही है, जिससे यह संकट समाप्त हो सकता है. रिपब्लिकन नेता सीनेटर जॉन थून ने संकेत दिए हैं कि दोनों पार्टियों के बीच सहमति बनने के आसार हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

दरअसल, यह शटडाउन तब शुरू हुआ जब अमेरिकी कांग्रेस फाइनेंस बिल को तय समय सीमा में पारित नहीं कर सकी. ऐसे में सरकारी फंडिंग रुक गई और कई विभागों के गैर-जरूरी कामकाज ठप हो गए. अमेरिका में जब भी संसद किसी वित्तीय वर्ष का बजट तय नहीं कर पाती, तो सरकार का शटडाउन लागू हो जाता है. इसे खत्म करने के लिए कांग्रेस को एक नया स्पेंडिंग बिल या 'कन्टीनुइंग रेजोल्यूशन' (CR) पारित करना होता है, जिस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर जरूरी हैं.

क्या है डेमोक्रेट्स का प्रस्ताव?

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और सीनेटर चक शूमर ने हाल ही में एक प्रस्ताव पेश किया था. इसमें ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ यानी ओबामाकेयर की सब्सिडी को कम से कम एक साल तक बढ़ाने की बात रखी गई थी. शुरुआत में रिपब्लिकन पार्टी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे खारिज कर दिया था. लेकिन अब माहौल बदलता दिख रहा है. रिपब्लिकन सांसद एक नए फाइनेंशियल पैकेज पर काम कर रहे हैं, जो कुछ अहम विभागों जैसे वेटरन्स अफेयर्स, फूड एड और हाउसिंग के लिए पूरे साल की फंडिंग सुनिश्चित कर सकता है. इस कदम से शटडाउन खत्म करने का रास्ता साफ हो सकता है.

सीनेट में नंबर गेम की अहम भूमिका

यूएस सीनेट में बहुमत का गणित काफी दिलचस्प है. मौजूदा अनुपात 53 रिपब्लिकन और 47 डेमोक्रेट्स का है. किसी भी बिल को आगे बढ़ाने के लिए कम से कम 60 वोटों की जरूरत होती है, ताकि फिलिबस्टर यानी अनंत बहस की प्रक्रिया को रोका जा सके. अगर फिलिबस्टर लागू नहीं होता, तो साधारण बहुमत यानी 51 वोट से भी बिल पारित किया जा सकता है. मगर शटडाउन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर क्लॉचर लागू करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी को कम से कम 7 डेमोक्रेट्स या निर्दलीय सांसदों का समर्थन हासिल करना होगा. पिछली बार 2025 में जब कन्टीनुइंग रेजोल्यूशन पारित किया गया था, तो इसे 67-33 के बहुमत से मंजूरी मिली थी.

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में भी जरूरी है बहुमत

निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में कुल 435 सदस्य हैं. किसी भी विधेयक को पारित करने के लिए 218 वोटों का साधारण बहुमत आवश्यक है. बता दें कि हाल ही में सितंबर 2025 में हुए एक समझौते में केवल 217-215 के अंतर से बिल पारित हुआ था. इस सदन में फिलिबस्टर का प्रावधान नहीं होता, इसलिए वोटिंग का परिणाम तुरंत तय हो जाता है.

क्या जल्द खत्म होगा शटडाउन?

अमेरिका के राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर दोनों दलों के बीच मौजूदा बातचीत सफल रहती है, तो जल्द ही सीनेट में एक नई वोटिंग होगी. यदि यह बिल पारित हो जाता है और राष्ट्रपति हस्ताक्षर कर देते हैं, तो शटडाउन खत्म हो जाएगा. 40 दिनों से बंद पड़ी कई सरकारी सेवाएं फिर से शुरू हो सकेंगी और लाखों कर्मचारियों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर अमेरिकी राजनीति में सहमति और मतभेद के संतुलन को उजागर कर दिया है. जहां एक ओर डेमोक्रेट्स सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं, वहीं रिपब्लिकन्स वित्तीय अनुशासन और सीमित सरकारी खर्च की नीति पर टिके हैं. आने वाले कुछ दिनों में यह साफ हो जाएगा कि क्या यह समझौता अमेरिकी जनता के लिए राहत लेकर आएगा या राजनीतिक खींचतान अभी जारी रहेगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें