पाक हमले में मारे गए 3 अफगानी क्रिकेटरों का बदला लेगा तालिबान, जारी की चेतावनी, कतर ने दोनों देशों को 'शांति वार्ता' के लिए बुलाया
पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में 3 अफगानी क्रिकेटरों की मौत पर तालिबान सरकार भड़क उठी है. उसने कहा है कि तीनों ही क्रिकेटरों की मौत का बदला लिया जाएगा. बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष की जड़े काफी गहरी हैं. दोनों देशों के बीच यह संघर्ष तब शुरू हुआ, जब 11 अक्टूबर को अफगान बलों ने कुर्रम जिले में पाकिस्तानी सैनिक चौकियों पर गोलीबारी की.
Follow Us:
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी तनाव में एक नया मोड़ आ गया है. गुरुवार को पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में किए गए हवाई कार्रवाई में 10 नागरिक मारे गए हैं. इसमें अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटर भी शामिल हैं. इस बीच क्रिकेटरों की मौत पर तालिबान भड़क उठा है और उसने बदला लेने की कसम खाई है. इसके अलावा कतर ने दोनों देशों को राजधानी दोहा में आपातकालीन शांति वार्ता के लिए बुलाने का फैसला किया है.
क्रिकेटरों की मौत का बदला लेगा अफगानिस्तान
पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में 3 अफगानी क्रिकेटरों की मौत पर तालिबान सरकार भड़क उठी है. उसने कहा है कि तीनों ही क्रिकेटरों की मौत का बदला लिया जाएगा. बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष की जड़े काफी गहरी हैं. दोनों देशों के बीच यह संघर्ष तब शुरू हुआ, जब 11 अक्टूबर को अफगान बलों ने कुर्रम जिले में पाकिस्तानी सैनिक चौकियों पर गोलीबारी की, उसके बाद जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार और हेलमंद प्रांतों में 2 हमले किए, जिसमें 19 तालिबानी लड़ाकों की मौत हुई. उसके बाद तालिबान ने इसे सीमा उल्लंघन बताया और पाकिस्तान के कई ठिकानों पर बड़ा हमला करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया.
पाकिस्तानी सेना के 23 जवान मारे गए
पाकिस्तान सेना ने दावा किया है कि अफगानिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष में उसके 23 सैनिक शहीद हुए हैं. इस संघर्ष में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं और 360 लोग घायल हैं. इसके अलावा 15 नागरिक भी मारे गए हैं, जिसमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. 80 से अधिक घायल लोगों का इलाज चल रहा है.
17 अक्टूबर को हुए हमले में 10 अफगानी नागरिक मारे गए
48 घंटे के युद्धविराम के खत्म होते की पाकिस्तान ने कुछ ही घंटे बाद उर्गुन और बरमल जिलों पर हमला करते हुए युद्धविराम को तोड़ा और तीन स्थानों पर बमबारी की. खबरों के मुताबिक, इस हमले में 10 अफगानी नागरिक मारे गए हैं, जिनमें 2 भी बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा 12 लोग घायल हुए हैं. इन मौतों में 3 अफगानी क्रिकेटर भी मारे गए हैं.
कौन थे तीनों क्रिकेटर?
शनिवार सुबह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एक हृदयविदारक खबर की पुष्टि की, पाकिस्तान की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के 3 उभरते क्रिकेटर कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून की मौत हो गई. ये तीनों खिलाड़ी अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत पक्तिका के रहने वाले थे और घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेल रहे थे. एसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की. बोर्ड ने साथ ही यह भी घोषणा की कि वह अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय सीरीज, जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल भी थे, उससे वापस हट रहा है.
कतर निभाएगा पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच चल रहे तनाव को कम करने के लिए कतर ने दोहा में दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराने की बात कही है. गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि हम काबुल के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. बशर्तें वे हमारी सुरक्षा चिताओं को गंभीरता से ले. इन आतंकियों ने हमारे नागरिकों, सेना और पुलिस को निशाना बनाया है. हमारी धैर्य की सीमा पार हो चुकी है. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान पर टीटीपी जैसे समूह को शरण देने का आरोप लगाया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement