Advertisement

Amit Shah की पत्नी Sonal ने उठाया ऐसा कदम, सनातन को गाली देने वालों की निकल गई हेकड़ी

अमित शाह की पत्नी सोनल शाह वैसे तो मीडिया की लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं, लेकिन इस बार उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सारे सनातन विरोधियों की आंखे खोल दी।

13 May, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
05:00 AM )
Amit Shah की पत्नी Sonal ने उठाया ऐसा कदम, सनातन को गाली देने वालों की निकल गई हेकड़ी
मोदी विरोध में जलते जलते आप यानि सारे सनातन विरोधी मंदिर मंदिर करते रह जाइये। इसी पर लड़ते रहे जाइये..बीजेपी पर सवाल उठाते रह जाइये लेकिन आस्था का अंबार जो हर बीजेपी सदस्य के परिवार के ज़हन में है। उसे कैसे निकालेंगे ? बड़े बड़े नेताओं पर तो मंदिर के नाम राजनीति का आरोप लगा देते हैं लेकिन इन परिवारों की जड़ों में जिस तरह से सनातन रचा बसा हुआ है उसे कैसे बाहर करेंगे ? आपने कभी देखा है कांग्रेसियों को मंदिर की तरफ़ जाते हुए ? आप कहेंगे हां बहुत बार देखा है। 

पहले पूरा सवाल तो सुन लीजिए। आपने कभी देखा है कांग्रेसियों को चुनावों से इतर मंदिर की तरफ़ जाते हुए ? नहीं देखा होगा ? आस्था होगी तब तो जाएंगे ना। .एक आधे मामले को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस आलाकमान मठ मंदिरों की तरफ़ तभी निकलता है जब चुनाव सिर पर होते हैं। अरे ये तो वो नेता है जों खुलकर राम मंदिर के विरोध में 22 वकीलों की फ़ौज खड़ी कर देते हैं। .ये तो वो नेता हैं जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में ना ख़ुद जाते हैं और ना ही अपने किसी डेलिगेशन को भेजते हैं। बेचारे अखिलेश बाद में जाने का ज़िक्र तो करते हैं लेकिन ये तो वो भी नहीं करते।

खैर, अब जरा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह को भक्ति में लीन हुए देखिए। .वैसे तो सोनल शाह अकसर मंदिर जाती रही हैं लेकिन कभी उसे दिखाना ठीक नहीं समझा..वैसे भी भक्ति हैं, दिल में होनी चाहिए दिखावे में नहीं। ..इसी पर भरोसा करने वालीं सोनल शाह हाल ही में वृंदावन में बाँके बिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंची। बेहद गोपनीय तरीक़े से गई सोनल शाह का भक्ति में लीन होते हुए किसी ने वीडियो बना लिया और वही सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो रहा है।

सोनल शाह बांके बिहारी मंदिर में लगभग 15 मिनट तक रुकीं। बताया जा रहा है कि ये दौरा इतना गोपनीय था कि मथुरा पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं थी लेकिन जैसे ही गृह मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारियों के साथ सोनल ने मंदिर में एंट्री की वैसे ही मथुरा पुलिस भी अलर्ट हो गई। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देख देश की जनता खुश हो रही है। सनातन विरोधियों के मुँह पर इसे करारा तमाचा बता रही है।

इस वीडियो को ममता त्रिपाठी ने शेयर किया और लिखा- गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह हर महीने वृंदावन बाँके बिहारी जी के दर्शन करने जाती हैं मगर किसी को पता ही नहीं चलता। आज किसी कैमरे ने क़ैद कर लिया। वैसे भगवान के पास ऐसे ही जाना चाहिए सुरक्षा के ड्रामे के बिना सिर्फ़ एक भक्त बनकर। हरे कृष्णा। राधे राधे। 

आपको बता दें वैसे तो अमित शाह की पत्नी लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है लेकिन सामने आए इस वीडियो के बाद से ही लोग उन्हें काफ़ी पसंद कर रहे हैं। कुछ वक़्त पहले जब शाह अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए आए थे उस वक़्त भी सोनल नज़र आई थी और विक्ट्री साइन दिखा रहे शाह के हाथ से उनका कार्ड ले लिया था।  

बहरहाल, अब आप अमित शाह की पत्नी के इस अंदाज को देखकर क्या कहेंगे कमेंट करके हमें जरुर बताएं। 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें