Advertisement

देश संभालो, कट्टरपंथियों से निपटो...बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर यूनुस पर भड़के नार्वे के नेता, UN भी घिरा, VIDEO

यूरोपीय संसद के सदस्यों, सीनेटरों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने एक सुर में पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की पोल खोल दी है. इन लोगों ने सीधे तौर पर इसके लिए कट्टरपंथियों को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि इसे तत्काल रोकें. मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता जताते हुए नार्वे की क्रिश्चियन कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता एरिक सेले ने आगे कहा कि यूनुस सरकार में हिंदुओं पर टार्गेटेड हमले हो रहे हैं.

Author
02 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:19 PM )
देश संभालो, कट्टरपंथियों से निपटो...बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर यूनुस पर भड़के नार्वे के नेता, UN भी घिरा, VIDEO
Eric Selle And Yunus (File Photo)

नार्वे की क्रिश्चियन कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता एरिक सेले ने बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे मुस्लिम देशों में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने साफ कहा है कि यूनुस को कट्टपंथियों पर लगाम लगाना ही होगा, अपने देश पर नियंत्रण स्थापित करना ही होगा. उन्होंने आगे कहा कि हम चरमपंथियों को पूरी दुनिया पर हावी होने नहीं दे सकते, किसी को तो पूरे मामले पर बोलना ही होगा. सेले ने चेतावनी देते हुए कहा कि UN भी पूरे मामले पर आंखें मूंदे हुआ है, वो फेल हो गया है. अगर वो इन सब पर कुछ नहीं कर सकता है तो उसकी जगह एक अलग ही वैश्विक निकाय बनाने की जरूरत है.

आपको बता दें कि यह बात जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 60वें सत्र में इटालिया चे कैम्बिया के सहयोग से इंटरनेशनल सपोर्ट फॉर ह्यूमन राइट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही गई.

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए नॉर्वे में क्रिश्चियन कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता एरिक सेले ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वहां जो भी हो रहा है उससे मैं स्तब्ध और दुखी हूँ. 

'कट्टरपंथियों प लगाम लगाएं यूनुस'

सेले ने यूनुस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बांग्लादेश में अब एक कार्यवाहक सरकार है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस से अपील है कि वे अपने देश को नियंत्रित करें और इन चरमपंथियों-कट्टरपंथियों से निपटें. बंगाली लोग अच्छे लोग हैं और उन्हें भी शांति से रहने का हक है. दुनिया भर में जब भी चरमपंथी हावी होते हैं, तो इसी तरह की घटनाएं होती हैं. यहाँ तक कि पाकिस्तान में भी ऐसा ही हो रहा है. हिंदुओं और ईसाइयों के मानवाधिकारों को निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया गया है. यह मामला बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ा है, जहां पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर हिंदुओं पर हमला किया था.

'चरमपंथियों को दुनिया पर हावी होने नहीं दे सकते'

सेले ने आगे कहा कि किसी को तो आवाज़ उठानी ही होगी. दुनिया बदल गई है, हम 2025 में हैं. हम चरमपंथियों/कट्टरपंथियों को इस दुनिया पर कब्ज़ा करने नहीं दे सकते. मैं भारत के मुस्लिम नेताओं और हिंदू नेताओं के साथ मिलकर समझ और संवाद बनाने के लिए काम कर रहा हूं. उन्होंने UN पर भी हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर आंखें मूंदने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं संयुक्त राष्ट्र पर इन मुद्दों पर ध्यान न देने का आरोप लगा रहा हूं. बांग्लादेश और पाक में अत्याचार आम बात हो गई है. 

हिंदुओं पर हो रहे हमले पर आंखें मूंद रखा है UN

मैं संयुक्त राष्ट्र को भी इसका जिम्मेदार मानता हूं क्योंकि यह बहुत ही निष्क्रिय हो गया है. सरकारें इन घटनाओं को होने दे रही हैं, अगर संयुक्त राष्ट्र अब और काम नहीं करता है तो हमें एक नया विश्व निकाय जो इस पर ध्यान देगा, बनाना होगा. यह एक ऐसे बिंदु पर आ गया है जहां या तो संयुक्त राष्ट्र को खुद पर नियंत्रण करना होगा या हमें सद्भावना रखने वाले देशों के लिए कुछ नया स्थापित करना होगा..."

'यूनुस कट्टरपंथियों पर कसें नकेल, हिंदुओं पर रोकेें हमले'

उन्होंने आगे कहा, "मैंने बांग्लादेश में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से परियोजनाओं पर काम किया है. जब महिलाओं के अधिकारों को मज़बूत किया जाता है और उनके लिए कमाने और परिवार में योगदान करने के अवसर पैदा किए जाते हैं, तो इससे परिवार गरीबी से बाहर निकलते हैं. हमें चरमपंथ को रोकना होगा और महिलाओं के कल्याण के लिए काम करना होगा."

यह भी पढ़ें

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक जिनेवा में आयोजित इस कार्यक्रम का समापन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों पर दबाव बढ़ाने के आह्वान के साथ हुआ.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें