Advertisement

फ़िलिस्तीन पर बोलने से मचा बवाल, सऊदी प्रिंस ने मुस्लिम ब्रदरहुड की ‘निकाली हवा’

सऊदी अरब जिसके क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जो काफ़ी चर्चाओं में रहते हैं उन्होंने फिलिस्तीन के संबंध में ऐसी बात बोली, जिसे सुनकर दुनियाभर के मुस्लिम देश परेशान हैं। कई रिपोर्ट के ज़रिए ये बताया गया कि अमेरिकी मैगजीन द अटलांटिक ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि मोहम्मद बिन सलमान फिलिस्तीन के मुद्दे को अपनी प्राथमिकता में नहीं रखते हैं।

01 Oct, 2024
( Updated: 01 Oct, 2024
04:53 PM )
फ़िलिस्तीन पर बोलने से मचा बवाल, सऊदी प्रिंस ने मुस्लिम ब्रदरहुड की ‘निकाली हवा’
दुनिया में कई देश हैं जो कट्टरता के लिए जाने जाते हैं। उन देशों में लोगों का बुरा हाल है। लोग बेकार ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं। बावजूद इसके वहाँ की हुकूमत उस कट्टरता को ख़त्म नहीं करती। लेकिन इस कट्टरपंथी सोच से ऊपर उठ कर कुछ देश ऐसे भी हैं जो अपने देश की ख़ुशहाली के लिए काम कर रहें हैं और अब तो खुलकर बोलते भी हैं कि अपने देश की तरक़्क़ी के लिए भी वो कुछ भी करेंगे। इनमें से एक देश है। सऊदी अरब जिसके क्राउन प्रिंस हैं Mohammed Bin Salman जो काफ़ी चर्चाओं में रहते हैं उन्होंने फिलिस्तीन के संबंध में ऐसी बात बोली, जिसे सुनकर दुनियाभर के मुस्लिम देश परेशान हैं। कई रिपोर्ट के ज़रिए ये बताया गया कि अमेरिकी मैगजीन द अटलांटिक ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि मोहम्मद बिन सलमान फिलिस्तीन के मुद्दे को अपनी प्राथमिकता में नहीं रखते हैं। उन्होंने इस बात का जिक्र अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से एक बातचीत के दौरान किया था।


इस साल जनवरी में ब्लिंकन के सामने फिलिस्तीन के संबंध पर बात करते हुए सऊदी क्राउन प्रिंस एमबीएस ने अपनी राय दी थी। जब अमेरिकी नेता सऊदी अरब के दौरे पर थे। बातचीत में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर बात हुई थी। उसी वक्त फिलिस्तीन मुद्दे का जिक्र हुआ, जिसमें स्थिति को बेहतर करने पर जोर दिया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, 40 वर्षीय सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का कहना था कि  "उनके देश के 70 फीसदी लोग उनकी उम्र से छोटे हैं। उन्हें फिलिस्तीनी मुद्दे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वो पहली बार जारी संघर्ष के दौरान गाजा में हो रहे इजरायली हमले के चलते फिलिस्तीन के बारे में जान रहे हैं। इस वजह से सउदी के लोगों को इस बात से ज्यादा मतलब नहीं है"।

'' यही कारण है कि फिलिस्तीन को लेकर मेरी भी कोई व्यक्तिगत रूचि नहीं है'' लेकिन उन्होंने फिलिस्तीनी स्टेट की स्थापना के मुद्दे पर इजरायल के साथ बात करने पर जोर दिया।

लेकिन अब जब इस बात ने ज़ोर पकड़ा तो सऊदी अधिकारी ने उन दावों का खंडन किया जिसमें क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फिलिस्तीन को लेकर अपनी राय दी। मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अधिकारी ने मोहम्मद बिन सलमान और एंटनी ब्लिंकन के बीच ऐसी कोई भी बातचीत न होने का दावा किया। इसके अलावा कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है बता दें कि फिलिस्तीन के समर्थन को लेकर दुनिया के कई देशों में विरोध प्रदर्शन हुए। हालांकि, सऊदी अरब में ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं हुआ। बल्कि वहां किसी को इजाजत भी नहीं दी गई। और अब इज़रायल गाजा में तबाही मचाने के बाद लेबनान में बैठे हिज़्बुल्लाह को मिटाने में लगा है।ताबड़तोड़ हमले वहाँ किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें