रूस ने चंद घंटों में लिया बदला, यूक्रेन के आर्मी प्रशिक्षण केंद्र पर किया बड़ा हमला, 12 सैनिकों की मौत, 60 घायल
खबरों के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन के आर्मी प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया है. यूक्रेन की थलसेना ने बयान जारी कर इस हमले की जानकारी दी है. इस हमले 12 सैनिकों की मौत हुई है जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
Follow Us:
रूस ने यूक्रेनी हमले का बदला ले लिया है. कुछ ही घंटे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने रूस के 4 अहम एयरबेस को तबाह किया है, लेकिन इस हमले के कुछ ही घंटे के अंदर रूस ने यूक्रेन के आर्मी प्रशिक्षण केंद्र पर बड़ा हमला किया है, जिसमें 12 सैनिकों की मौत हुई है. वहीं 60 से ज्यादा जवान घायल बताए जा रहे हैं. यूक्रेन का सैन्य ठिकाना पूरी तरह से तबाह हो चुका है.
रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, 12 सैनिकों की मौत
खबरों के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन के आर्मी प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया है. यूक्रेन की थलसेना ने बयान जारी कर इस हमले की जानकारी दी है. इस हमले में 12 सैनिकों की मौत और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन का कहना है कि इस हमले को रोकने के लिए कोई सैन्य तैयारी नहीं थी. फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही कि कितने लोग हमले में हताहत हुए हैं.
रूस ने 1100 किलोमीटर अंदर घुसकर किया हमला
बताया जा रहा है कि रूस ने करीब 1100 किलोमीटर अंदर घुसकर इस हमले को अंजाम दिया है. वहीं यूक्रेन सेना की कमी से जूझ रहा है, जिसकी वजह से सैनिकों को एक जगह पर इक्कठा नहीं कर पा रही है. अधिकतर सैनिक टुकड़े-टुकड़े में कई जगहों पर तैनात हैं. रूस लगातार ड्रोन के जरिए हमले वाली जगहों को तलाशता रहता है. यूक्रेन का आसमान इस समय ड्रोन से भरा पड़ा है.
हमले की आशंका के चलते 11 गांव खाली कराए गए
यूक्रेन की थल सेना द्वारा जारी बयान के अनुसार, हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस कार्रवाई में कितने सैनिक हताहत हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के उत्तरी सुमी क्षेत्र के गांव पर कब्जा जमा लिया है. रूस द्वारा अभी भी हमले की आशंका बनी हुई है. ऐसे में रूसी सेनाएं 11 गांवों को खाली करा रही हैं.
यूक्रेन ने रूस के 40 विमानों को तबाह किया
रूसी हमले से कुछ घंटे पहले यूक्रेन ने भी दावा किया था कि उसने रूस के कई एयरबेस के अलावा 40 से ज्यादा विमानों को तबाह किया है. यूक्रेन ने कहा है कि रूस हमले के लिए जिन विमानों का इस्तेमाल करता है, उसी पर हमने हमला किया है. यूक्रेनी मीडिया ने यह भी दावा किया है कि यह रूस पर यूक्रेनी सेना का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक था.
रूस ने इन हमलों की पुष्टि नहीं की
यूक्रेन द्वारा किए गए हमले को लेकर रूस की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है. लेकिन अगर यह सच है, तो यूक्रेन का रूस की वायु शक्ति पर अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जाएगा. युक्रेन ने कहा है कि उनके ड्रोन आगे भी उड़ते रहेंगे और जवाबी कार्रवाई जारी रखेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement