पुतिन ने पीएम मोदी को भेजा ख़ास संदेश, दिखा जलवा
पिछले तीन सालों से चली आ रही रूस यूक्रेन जंग पर अमेरिकी के दबाव के बाद 30 दिन के सीज़फायर के लिए जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मुहर लगाई तो उन्होंने सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह इस जंग को रोकने के लिए लगातार कोशिश की और कहा कि सिर्फ़ बातचीत से ही हल निकल सकता है।
Follow Us:
Putin Sent a Special Message to PM Modi: बदलते और दुनिया में एक अलग तरीके से उभरने वाले नई भारत की कूटनीतिक ताक़त का लोहा आज दुनिया मानने पर मजबूर है। ख़ुद को बड़ा दिखाने के दावे करने वाले देश आज भारत के आगे बोन लग रहे हैं। आज विश्व में भारत की बात को जिस गंभीरता से सुना और समझा जाता है वो इस बात से एक बार फिर साबित हुआ है की पिछले तीन सालों से चली आ रही रूस यूक्रेन जंग पर अमेरिकी के दबाव के बाद 30 दिन के सीज़फायर के लिए जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मुहर लगाई तो उन्होंने सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह इस जंग को रोकने के लिए लगातार कोशिश की और कहा कि सिर्फ़ बातचीत से ही हल निकल सकता है। वो आज सच ही साबित हुआ। ट्रंप के आने के बाद लगातार हो रही बातचीत से ही ये हल अब निकल सका है। हालांकि पुतिन ने कहा कि रूस सीजफायर के प्रस्तावों से सहमत है, लेकिन इससे लॉन्गटर्म में शांति और जंग की मूल वजहों का समाधान होना चाहिए।
पुतिन ने जवाब देने से पहले सीजफायर पर चर्चा के लिए ट्रम्प को धन्यवाद दिया
पुतिन ने जवाब देने से पहले सीजफायर पर चर्चा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को धन्यवाद दिया। और कहा कि उन्होंने इस डील के लिए खूब कोशिश की। इसी के साथ उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत दुनिया के कई नेताओं का आभार भी जताया..पुतिन ने कहा कि यूक्रेन ने अमेरिका के दबाव में सीजफायर पर सहमति जताई है, जबकि मौजूदा हालात को देखते हुए उसे खुद ही अमेरिका से इस प्रस्ताव की मांग करनी चाहिए थी। इससे पहले ट्रंप ने पुतिन से यूक्रेन में सीजफायर पर चर्चा के साथ उनसे घिरे यूक्रेनी सैनिकों की जान बक्शने के लिए अपील की थी। पुतिन ने पश्चिमी देशों से एक व्यापक सुरक्षा समझौते की मांग की है। इसमें यूक्रेन को NATO में शामिल नहीं करने की गारंटी भी शामिल है।
दिसंबर में पुतिन ने कहा था कि “हमें सीजफायर की नहीं शांति की आवश्यकता है
दिसंबर में पुतिन ने कहा था कि “हमें सीजफायर की नहीं शांति की आवश्यकता है। रूस और उसके नागरिकों को सुरक्षा गारंटी के साथ शांति चाहिए। इस बीच यूक्रेन को और कमज़ोर करते हुए रूस ने दावा किया की उसकी सेना ने कुर्स्क इलाके के सबसे बड़े शहर सुद्जा पर कंट्रोल हासिल कर लिया है। अब जंग के बीच इस तरह सीजफायर पर मान जाना बड़ी बात है। लेकिन उससे भी बड़ी बात है कि भारत के प्रधानमंत्री को पुतिन का धन्यवाद कहना। अब इससे बहुत लोगों को मिर्ची भी लग सकती है लेकिन ये बात सच है कि भारत की बढ़ती अहमियत दुनिया को महसूस होती है। और अब दुनिया को भारत की ज़रूरत है
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें