Advertisement

भूकंप के जोरदार झटकों से थर्रा उठा फिलीपींस, 6.7 रही तीव्रता, अबतक 69 मौत, कई घायल

फिलीपींस में मंगलवार की रात भूकंप के झटकों से धरती थर्रा उठी. मध्य फिलीपींस में रात 10 बजे 6.9 की तीव्रता से आई भूकंप से भारी तबाही मची है. इस प्राकृतिक आपदा से कई इमारतें ढह गईं है.

फिलीपींस में भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है. स्थानीय मीडिया ने बुधवार को बताया कि मध्य फिलीपींस के सेबू प्रांत में मंगलवार रात 6.9 तीव्रता के भूकंप से धरती हिली है. इस घटना में कम से कम 69 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. 

सेबू प्रांत का बोगो शहर रहा भूकंप का केंद्र 

भूकंप के झटके सेबू सिटी के तट पर आए और ये 6.9 तीव्रता के थे. भूकंप से एक पत्थर का गिरजाघर तबाह हो गया और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था. फिलीपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि स्थानीय समयानुसार मंगलवार को रात 9:59 बजे सेबू प्रांत में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया. संस्थान ने बाद में तीव्रता को संशोधित कर 6.9 कर दिया.

सेबू के मेडेलिन नगरपालिका ने कम से कम एक व्यक्ति की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना दी है, साथ ही दो पुलों को भी नुकसान पहुंचा सनस्टार सेबू ने आगे बताया कि भूकंप के पीड़ितों का सेबू प्रांतीय अस्पताल (बोगो शहर) में आना जारी है. इसकी वजह से अस्पताल के मेडिकल स्टाफ की परेशानी भी बढ़ गई.

भारतीय दूतावास ने जाहिर की गहरी संवेदना 

भारतीय दूतावास ने बुधवार को फिलीपींस में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर की है. रॉयटर्स के मुताबिक, कम से कम 69 लोगों की मौत हुई है. दूतावास ने कहा कि भारतीय दूतावास सेबू प्रांत में भूकंप से प्रभावित लोगों और फिलीपींस की सरकार व जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.

फिलीपींस भूकंप विज्ञान एजेंसी फिलवोल्क्स ने समुद्री भूकंप के बाद आफ्टरशॉक और नुकसान की चेतावनी दी है. एजेंसी ने यह भी चेतावनी दी कि यहां पर धाराओं और समुद्री जल स्तर में तेजी से बदलाव हो सकते हैं. आमतौर पर भी यहां के सभी लोगों को असामान्य लहरों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. इस साल जनवरी में देश में दो बड़े भूकंप आए थे, मगर किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं थी.

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →