Advertisement

ईरान में US-इजरायल के खिलाफ सड़कों पर जनता... लेकिन कहां गायब हैं खामेनेई, देश छोड़ने की अटकलों के बीच करीबी ने सवालों से काटी कन्नी

इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर के लागू होने के कई दिन बीत जाने के बाद  ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई सार्वजनिक रूप से गायब चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने देश छोड़ दिया है. आशंकाएं उस समय प्रबल हो गईं जब उनके आर्काइव ऑफिसर मेहदी फजाएली से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था कि हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए.

Created By: केशव झा
27 Jun, 2025
( Updated: 02 Dec, 2025
08:06 PM )
ईरान में US-इजरायल के खिलाफ सड़कों पर जनता... लेकिन कहां गायब हैं खामेनेई, देश छोड़ने की अटकलों के बीच करीबी ने सवालों से काटी कन्नी

इजरायल-ईरान संघर्ष का फिलहाल के लिए पटाक्षेप हो गया है. दोनों देशों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. इस सबके बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की अनुपस्थिति को लेकर विदेशी मीडिया में हलचल तेज है और कई तरह के सवाल पूछे जाने लगे हैं. वो पिछले कई दिनों से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए हैं, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि खामेनेई कहीं देश छोड़कर तो नहीं चले गए हैं ताकि उनकी जान की रक्षा हो सके. इन आशंकाओं को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि इस समय उनका देश मुश्किलों से जूझ रहा है, उन्हें आगे बढ़कर लीड करने की जरूरत थी तो वो नेपथ्य में चले गए हैं.

अमेरिकी-इजरायली मीडिया दे रहा खामेनेई के गायब होने वाली ख़बर को हवा!

'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने इशारों-इशारों में बात कही तो इजरायली मीडिया ने भी सवाल पूछना शुरू कर दिया. 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के अनुसार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को बीते एक सप्ताह से न तो सार्वजनिक रूप से देखा गया, और न ही उनसे कोई बात हुई है. ईरान-इजरायल के बीच युद्ध विराम के बावजूद खामेनेई अब तक सामने नहीं आए हैं. 'द टाइम्स ऑफ इजरायल' ने भी इस खबर को प्रमुखता से उठाया है. दूसरी तरफ खामनेई के रूस चले जाने के भी कयास लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि हाल में ईरानी विदेश मंत्री जब मॉस्को गए थे उनका मकसद था अपने सर्वोच्च नेता से मुलाकात करना.

दावा किया जा रहा है कि ईरान-इजरायल के बीच 13 जून से संघर्ष बढ़ गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक तभी खामेनेई को छिपा लिया गया था. आशंका जताई जा रही है कि खामेनेई संभवत: अभी भी छिपे हैं. उन्हें इस बात का डर है कि यरुशलम उनकी हत्या की कोशिश कर सकता है.

कहां से खामेनेई के देश छोड़ने के दावों को मिला बल!
रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक अयातुल्ला अली खामेनेई की स्थिति को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या खामेनेई अभी भी जो कुछ चल रहा है उस पर शायद करीबी नजर बनाए हुए हैं. आर्टिकल के मुताबिक जब एक इंटरव्यू के दौरान खामेनेई के आर्काइव ऑफिसर मेहदी फजाएली से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए. सर्वोच्च नेता की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग अपना काम अच्छी तरह से कर रहे हैं. ईश्वर की इच्छा से, हमारे लोग अपने नेता के बगल में जीत का जश्न मना सकते हैं."

ईरानी अखबारों ने भी जताई चिंता
एक और वजह से संदेह पैदा हो रहा है. दरअसल, तेहरान में, सप्ताहांत में अमेरिका और इजरायल विरोधी रैली के दौरान महिलाओं को खामेनेई की तस्वीरें पकड़े देखा गया और ये देश के सर्वोच्च अधिकारी की ओर से किसी सार्वजनिक निर्देश या संदेश के अभाव में यह एक दुर्लभ घटना है. ईरानी अखबारों में भी इसे लेकर फिक्र जताई गई है. खामेनेई की सुरक्षा ईरान की स्पेशल सिक्योरिटी 'सेपाह-ए-वली-ए-अम्र' के हवाले है, जिसमें करीब 12 हजार बॉडीगार्ड्स रहते हैं. इन सभी की जिम्मेदारी अलग-अलग होती है.

अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को लेकर भी असमंजस

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई अब 86 साल के हो गए हैं. ऐसे में उनके उत्तराधिकारी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि खामेनेई को सत्ता से हटाने की कोशिशें भी चल रही हैं. ईरान का उदारवादी समूह मानता है कि खामेनेई की नीतियों ने ही ईरान को इजरायल के साथ संघर्ष में फंसाया है.

यह भी पढ़ें

हालांकि, ईरान में फिलहाल ऐसा कोई संगठित विपक्ष नहीं है, जो खामेनेई शासन को सीधे चुनौती दे सके. विपक्षी समूह 'मुजाहिदीन-ए-खल्क कमजोर' पड़ चुका है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें