पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी मूल के सिंधी ने खोली पाक आर्मी की पोल, कहा- 'पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगाह'
पाकिस्तानी मूल के सिंधी और विश्व सिंधी कांग्रेस के आयोजक ने पाक आर्मी की पोल खोल दी है. सिंधियों के साथ नाइंसाफी और आतंवादियों को पनाह देने को लेकर उन्होंने पाकिस्तान को तगड़ा घेरा है.
Follow Us:
पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका खुलकर सामने आ गई है. 22 अप्रैल को पाक प्रायोजित आतंकवादियों की गोली से निर्दोष 26 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद पूरे देश में ग़म और गुस्से का माहौल है. मोदी सरकार एक के बाद एक कार्रवाई कर भी रही है. इसी बीच एक पाकिस्तानी मूल के बड़े व्यक्ति ने पाक आर्मी की पोल खोलकर रख दी है.
पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित करता है
विश्व सिंधी कांग्रेस के यूके और यूरोप के आयोजक हिदायत भुट्टो ने अपने बयान से हड़कंप मचा दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद को प्रायोजित करता है और हाफ़िज़ सईद, मसूद अज़हर और कई अन्य संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह प्रदान करता है.
सिंधु जल संधि के वक्त नहीं रखा गया सिंधियों का ख्याल
भुट्टो ने आगे कहा कि जब 1960 में सिंधु जल संधि हुई, तो सिंध का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था क्योंकि पाकिस्तान सिंध का प्रतिनिधित्व नहीं करता था और न ही उसने सिंध के हितों के बारे में सोचा था... 1947 में पाकिस्तान के गठन से पहले, सिंध का सिंधु डेल्टा दुनिया के सबसे समृद्ध क्षेत्रों में से एक था, जो कृषि और पारिस्थितिकी में संपन्न था. हालाँकि, पाकिस्तान द्वारा बाँधों और बैराजों के निर्माण, जो मुख्य रूप से पंजाब को लाभ पहुँचाते हैं, ने सिंध में गंभीर पर्यावरणीय गिरावट और आर्थिक गिरावट को जन्म दिया है.
पाकिस्तानी पंजाब ने सिंध के साथ किया छल
पाकिस्तानी पंजाब प्रांत की मानसिकता और दूसरे प्रदेशों के साथ अन्याय की ख़बरें तो आती ही रही हैं, चाहे वो सरकार हो, शासन हो, आर्मी हो या फिर उसकी क्रिकेट टीम, सब में सिंधियों और बलूचियों के साथ अन्याय होती है. इसी बीच विश्व सिंधी कांग्रेस के हिदायत भुट्टो ने कहा कि 1945 के जल वितरण रिकॉर्ड के अनुसार, सिंध को पंजाब की नदियों से 25% पानी मिलता था... सिंधु जल संधि के बाद, पाकिस्तान के आक्रामक नहर और बाँध निर्माण ने हमारे डेल्टा में प्राकृतिक प्रवाह को नष्ट कर दिया, जिससे सिंध की अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ा. अस्तित्व... पंजाब ने पिछले वादों को तोड़ दिया है, धोखे से सिंध के लिए निर्धारित पानी को दूसरी दिशा में मोड़ दिया है... पंजाब छह नई नहरें बना रहा है, जिससे सिंध में व्यापक गुस्सा है... बाध्यकारी अंतर्राष्ट्रीय गारंटी के बिना कोई नई नहर या बांध नहीं बनाया जाना चाहिए... सिंध के लोग विरोध जारी रखे हुए हैं... सिंध का अस्तित्व ही दांव पर है... हम सिंधु जल संधि पर अलग से अंतर्राष्ट्रीय गारंटी चाहते हैं..."
#WATCH | London, England | UK & Europe Organizer of World Sindhi Congress, Hidayat Bhutto says, "We condemn the terror attack and killing of innocents in Pahalgam... Pakistan sponsors terrorism in the entire world and provides safe havens to UN-designated terrorists like Hafiz… pic.twitter.com/XtWBmocqHr
— ANI (@ANI) April 27, 2025
पहलगाम हमले की जांच की कमान NIA के हाथ
पहलगाम आतंकी हमले ने 26 निर्दोष जिंदगियों को छीन लिया और पूरे देश को गहरे शोक और आक्रोश में डुबो दिया. अब इस वीभत्स हमले की जांच की जिम्मेदारी भारत सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए ने केस दर्ज कर लिया है और अब हर छोटे से छोटे सुराग की तलाश में पूरे जोर-शोर से जुट गई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें