पाकिस्तानी कलाकार हलाल, अपने ही हराम...बांग्लादेश में रॉकस्टार जेम्स के कॉन्सर्ट पर कट्टरपंथियों का हमला, VIDEO
'बांग्लादेश को पाकिस्तान की तरह नाकाम बनाने के मिशन पर जुटे हैं कट्टरपंथी...', ये ही आवाज बांग्लादेश के लोगों की निकलनी शुरू हो गई है. दरअसल बीती रात बांग्लादेश के रॉक स्टार जेम्स के एक कार्यक्रम को कट्टरपंथियों के हमले के कारण रद्द करना पड़ा है.
Follow Us:
बांग्लादेश में स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. अब इस देश में कट्टरपंथियों ने गीत-संगीत और गायकों को भी अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. अल्पसंख्यकों, हिंदुओं को निशाना बनाने के बाद अब अपने ही संगीतज्ञों पर हमले शुरू हो गए हैं. बांग्लादेश के भावी प्रधानमंत्री कहे जाने वाले BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान की वतन वापसी और एक खुशहाल बांग्लादेश की अपील के एक दिन बाद ही लोकप्रिय रॉक स्टार नागर बाउल जेम्स के कार्यक्रम स्थल पर कट्टरपंथी भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गए. पत्थरबाजी की इस घटना के बाद इस प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है. इसका आयोजन बांग्लादेश के फरीदपुर जिला स्कूल की 185वीं वर्षगांठ के मौके पर किया जाना था.
कट्टरपंथियों और बाहरी लोगों ने किया हमला
आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये हमला जिहादियों और कट्टरपंथियों के एक गुट ने द्वारा, जो कि बाहरी थे, उनके द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि पूरी तैयारियों के बावजूद, फरीदपुर के उपायुक्त के निर्देश पर संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने कार्यक्रम स्थल में जबरन घुसने की कोशिश की और मंच पर कब्जा करने की कोशिश की और इस दौरान पत्थरों और ईंटों से हमला किया.
इस संबंध में एनिवर्सरी पब्लिसिटी और मीडिया सबकमेटी के प्रमुख राजिबुल हसन खान ने कहा कि, उन लोगों ने जेम्स के संगीत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि यह हमला क्यों, किस कारण से किया गया और किसने किया.
छात्र और हमलावरों में हुई भिड़ंत
हालांकि इस दौरान छात्रों ने पत्थरबाजी कर रहे हमलावरों का विरोध किया और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया, लेकिन इस दौरान पत्थर और ईंटों से हुए हमले में करीब 10 से 20 छात्र घायल हो गए.
छात्रों ने हमलावरों का विरोध किया और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. खबरों के मुताबिक, हमलावरों द्वारा ईंटों पर पत्थर फेंकने से करीब 10 से 15 छात्र घायल हो गए. इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दिग्गज गायक के संगीत कार्यक्रम के रद्द होने पर लोग अपने गुस्से का इजहार भी कर रहे हैं और इसके लिए 'चरमपंथी समूहों' को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
जेम्स का कॉन्सर्ट हराम, पाकिस्तानी आतिफ असलम का कॉन्सर्ट हलाल!
इस घटना पर लोगों की भी जोरदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसको लेकर बांग्लादेश के पत्रकार सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने लिखा कि, 'बांग्लादेश में इस्लामी चरमपंथियों ने फरीदपुर जिले में प्रसिद्ध गायक जेम्स के संगीत कार्यक्रम पर हमला किया और तोड़फोड़ की, क्योंकि मोहम्मद यूनुस के इस्लामी-जिहादी गुट ने संगीत को हराम घोषित कर दिया है. लेकिन यही गुट पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के संगीत कार्यक्रमों की अनुमति देता है.'
'बांग्लादेश को पाकिस्तान की तरह नाकाम बनाने के मिशन पर कट्टरपंथी'
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, "आज फरीदपुर में मशहूर सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट पर एक हिंसक भीड़ ने हमला कर दिया. बाद में उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए तुरंत जगह छोड़ दी. कट्टरपंथी बांग्लादेश को पाकिस्तान जैसा नाकाम देश बनाने के मिशन पर हैं."
बॉलीवुड गाने भी गा चुके हैं जेम्स!
आपको बता दें कि 1980 के दशक में करियर की शुरुआत करने वाले नगर बाउल भारत में भी जेम्स फेमस हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी कई मशहूर गाने गाए हैं, जिसमें 'गैंगस्टर' फिल्म का गाना ‘भीगी भीगी’, ‘वो लम्हे’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ शामिल हैं.
शिराज अली खान के भी कार्यक्रम स्थल पर हुआ हमला!
इतना ही नहीं इससे पहले बीते शुक्रवार प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार शिराज अली खान का भी संगीत कार्यक्रम इसी तरह तोड़फोड़ और आगजनी के बाद रद्द कर दिया गया था. आपको बता दें कि कोलकाता के रहने वाले शिराज अली खान उस्ताद अलाउद्दीन खान के परपोते हैं. कार्यक्रम रद्द होने के बाद वो ढाका छोड़कर चले गए और कहा कि जब तक कलाकारों, संगीत और सांस्कृतिक संस्थानों को 'सम्मान और संरक्षण' नहीं मिल जाता तब तक वे बांग्लादेश नहीं लौटेंगे.
इस संबंध में उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि, "मुझे अब भी संगीत की दुख को कम करने (हील) और एकता की शक्ति पर विश्वास है. मुझे बस यही उम्मीद है कि एक दिन कला और संस्कृति के प्रति सम्मान इतना मजबूत हो जाएगा कि उस पुल का पुनर्निर्माण हो सके." उनका ढाका के छायानाट सौंदर्य भवन में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने का कार्यक्रम था जिसे कट्टरपंथियों के हमले के कारण रद्द करना पड़ा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement