पाकिस्तान भी बना रहा AI ड्रोन, तुर्की और चीन देंगे साथ ?

तुर्की और चीन से हथियार की भीख भी मांगती है…कभी तो हथियार मिल जाते हैं तो कभी हथियार बनाने का साथ..इसी बीच अब पाकिस्तान वायु सेना AI पर आधारित स्वदेशी मानव रहित विमान विकसित करने की परियोजना पर काम कर रही है… इसका खुलासा पाकिस्तान वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने किया है

Author
25 Nov 2024
( Updated: 06 Dec 2025
01:19 AM )
पाकिस्तान भी बना रहा AI ड्रोन, तुर्की और चीन देंगे साथ ?
पाकिस्तान का जहां कंगाली से हाल बुरा है…लोग कमरतोड़ महंगाई से जूझ रहे हैं….नौकरियों से लोगों को निकाल दिया गया है…लेकिन इस सब के बावजूद…पाकिस्तान में अपने लोगों को देखने की बजाए..वहां की हुकूमत हथियार जुटाने में लगी हुई है…वैसे तो पाकिस्तान के पास कोई तगड़ा और मज़बूत हथियार है नहीं और वैसे भी अपने घिसे पिटे और खोखले हथियारों को दिखा दिखाकर पाकिस्तान थक गया है…अरब देशों से पैसा लेकर देश चला रही पाकिस्तान की सरकार…

तुर्की और चीन से हथियार की भीख भी मांगती है…कभी तो हथियार मिल जाते हैं तो कभी हथियार बनाने का साथ..इसी बीच अब पाकिस्तान वायु सेना AI पर आधारित स्वदेशी मानव रहित विमान विकसित करने की परियोजना पर काम कर रही है… इसका खुलासा पाकिस्तान वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने किया है.. इस अभियान में चीन और तुर्की भी पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं। पाकिस्तान ने चंद दिनों पहले ही कराची एक्सपो सेंटर में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी और सेमिनार (IDEAS-2024) के 12वें संस्करण के दौरान शाहपार-III ड्रोन को लॉन्च किया था..
चार साल से ड्रोन बनाने में जुटा पाकिस्तान अब ये चाहता है कि AI आधारित ड्रोन जल्द से जल्द तैयार हो…एयर कमोडोर डॉ सलमान असलम, जो पाकिस्तान वायु सेना में सेंट्रल वार्ड इंटेलिजेंस और कंप्यूटिंग के प्रमुख हैं, ने IDEAS-2024 के दौरान द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए कहा कि 
पाकिस्तान वायु सेना ने एआई आधारित परियोजना की शुरुआत लगभग चार साल पहले की थी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की शुरुआत इस विचार के साथ की गई थी कि हवा में एक मानवयुक्त युद्धक विमान आकाश में कई मानवरहित लड़ाकू विमानों के साथ संचार और संचालन करेगा…मानवरहित विमानों की संख्या 15, 100 या 1,000 हो सकती है..

अब ये देखना होगा कि पाकिस्तान इन हालातों के बीच कैसे इतने ड्रोन तैयार कर पाता है….जैसा पाकिस्तान सोच रहा है…कि 1,000 की संख्या में ड्रोन बनाए जाएँगे….सवाल ये भी कि क्या पाकिस्तान की ये सोच तुर्की और चीन कामयाब होने देंगे…

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें