NSA अजीत डोभाल की रद्द कर दी गई आगामी रूस यात्रा, सामने आई बड़ी वजह!
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अब मास्को में होने जा रही अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा वार्ता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उनकी ये यात्रा स्वास्थ्य कारणों से रद्द कर दी गई है. हालांकि कहा जा रहा है जल्द वो रूस के साथ रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और निकट भविष्य में इस दिशा में बातचीत फिर से शुरू की जाएगी.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की आगामी रूस यात्रा रद्द कर दी गई है. NSA डोभाल अब मास्को में होने जा रही अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा वार्ता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. यह सम्मेलन, जिसमें दुनिया भर से सुरक्षा मामलों के शीर्ष अधिकारी शिरकत करने वाले हैं, का आयोजन 27 से 29 मई 2025 के बीच होना है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, डोभाल इन दिनों मौसमी बुखार यानी कि फ्लू से पीड़ित हैं, इस कारण उनकी ये यात्रा रद्द करनी पड़ी है. यह सम्मेलन वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा स्वास्थ्य हालात को ध्यान में रखते हुए अजीत डोभाल की रूस यात्रा रद्द करने का फैसला किया गया है. डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है ताकि वे जल्द स्वस्थ हो सकें. हालांकि इस बार वे बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार डोभाल रूस के साथ रणनीतिक और सुरक्षा मसलों पर संवाद को जल्द ही दोबारा शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
क्या है अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा वार्ता सम्मेलन?
मास्को में आयोजित होने वाली यह बैठक वैश्विक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए दुनियाभर के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और वरिष्ठ अधिकारियों को को एक मंच पर लाती है. इसमें आतंकवाद, साइबर सुरक्षा, क्षेत्रीय संघर्ष और बहुपक्षीय रणनीतिक सहयोग जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होता है.
भारत इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर हर वर्ष सक्रिय सहभागिता निभाता रहा है और इसके ज़रिए वैश्विक सुरक्षा व्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता आया है. हालांकि इस बार अजीत डोभाल व्यक्तिगत रूप से बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में भारत की ओर से उच्चस्तरीय भागीदारी और सहयोग की संभावनाएं बनी रहेंगी.