Advertisement

मोदी नहीं कहेंगे ट्रंप को नोबेल दे दो...पैसे-अहंकार में सब कर दिया बर्बाद...पूर्व US राजदूत ने तगड़ा सुनाया

अमेरिका के दिग्गज डिप्लोमेट, पूर्व राजदूत, बैंकर और ओबामा के करीबी रहे रहम इमैनुएल ने ट्रंप की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि ट्रंप ने अपने व्यक्तिगत हित, लालच, अहंकार और पाकिस्तान से चंद पैसे के लिए भारत के साथ संबंधों को मिट्टी में मिला दिया. उन्होंने कहा कि असल मामला है नोबेल, जो पीएम मोदी कभी नहीं कहेंगे कि ट्रंप इसके लिए हकदार हैं, उन्हें मिलना चाहिए. उन्होंने ट्रंप को एक तरह से लालची भी करार दिया.

Created By: केशव झा
16 Oct, 2025
( Updated: 16 Oct, 2025
08:20 PM )
मोदी नहीं कहेंगे ट्रंप को नोबेल दे दो...पैसे-अहंकार में सब कर दिया बर्बाद...पूर्व US राजदूत ने तगड़ा सुनाया

कूटनीति की दुनिया में अमेरिका और उसकी दोस्ती को घातक कहा जाता है. अमेरिकी दिग्गज स्ट्रैटेजिस्ट हेनरी किसिंजर की एक मशहूर उक्ति है कि “अमेरिका के साथ दुश्मनी नुकसानदायक तो है ही, लेकिन उसके साथ दोस्ती घातक है.” यही बात ट्रंप प्रशासन में भारत को समझ में आ रही है. जिस नई दिल्ली को मनाने में वाशिंगटन और हिंदुस्तान के डिप्लोमेट्स ने करीब 25 साल कड़ी मेहनत की हर संभव कोशिश की कि यह दोस्ती प्रगाढ़ हो ताकि चीन का काउंटरवेट तैयार किया जा सके, उसे मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक झटके में तिलांजलि दे दी.

इसी बीच अमेरिका के जापान जैसे बड़े और तरक्की पसंद मुल्क में राजदूत रहे रहम इमैनुएल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की है. उन्होंने इशारों-इशारों में ट्रंप को लालची तक कह दिया. उनका आरोप है कि ट्रंप ने अपने अहंकार और पाकिस्तान के साथ चंद पैसों (क्रिप्टो–रेअर अर्थ मिनरल डील) के लालच में भारत जैसे दोस्त मुल्क के साथ 40 साल के रणनीतिक संबंधों की आहुति दे दी.

अमेरिका के पूर्व जापानी राजदूत रहम इमैनुएल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप ने अपने “अहंकार और पाकिस्तान से मिले थोड़े से पैसों के लालच” की वजह से भारत के साथ अमेरिका के 40 साल पुराने रणनीतिक संबंधों को खत्म कर दिया. इमैनुएल ने इसे न सिर्फ एक राजनयिक भूल बल्कि एक रणनीतिक गलती भी बताया, जिसका फायदा चीन को मिल रहा है.

अहंकार और लालच में ट्रंप ने सब कर दिया बर्बाद

उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को अपने व्यक्तिगत हित और अहंकार की वजह से नुकसान पहुंचाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने “भारत के साथ दशकों की मेहनत से बनी रणनीतिक साझेदारी को अपने निजी हित, लालच, स्वार्थ और अहंकार के कारण दांव पर लगा दिया है.” इमैनुएल ने आगे कहा कि ट्रंप ने अपने ‘इगो’ और ‘खुन्नस’ के कारण भारत के साथ रिश्तों को बर्बाद कर दिया. उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि पाकिस्तान की ओर से ट्रंप के बेटे को पैसे दिए गए हैं.

ट्रंप ने चार दशक की दोस्ती को मिट्टी में मिला दिया

इमैनुएल ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध 40 साल की रणनीतिक योजना का परिणाम थे. लेकिन ट्रंप प्रशासन की गलत नीतियों और निजी लाभ उठाने की राजनीति ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया. “हमारी ही सरकार ने सब बर्बाद कर दिया,” उन्होंने कहा. “ट्रंप ने इन चार दशकों की मेहनत को मिट्टी में मिला दिया और अब चीन इसका फायदा उठा रहा है.”

मोदी नहीं कर रहे ट्रंप के लिए नोबेल की मांग

ट्रंप प्रशासन में जापान के राजदूत रहे तथा बराक ओबामा के पूर्व सहयोगी इमैनुएल ने कहा कि भारत के साथ ट्रंप ने इसलिए संबंध खराब कर दिए क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी यह नहीं कहेंगे कि पाकिस्तान के साथ सीजफायर ट्रंप ने कराया और वे इसके लिए नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं.

ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया हुआ है. भारत ने ट्रंप के दावों से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि *ऑपरेशन सिंदूर* के बाद पाकिस्तान के साथ युद्ध रोकने का फैसला दोनों देशों के बीच पाकिस्तान के DGMO के अनुरोध पर लिया गया था. आपको बता दें कि ट्रंप कम से कम 50 बार यह कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को 200% टैरिफ की धमकी देकर झुकने पर मजबूर किया.

अमेरिकी राजदूत का ट्रंप और पाकिस्तान के बीच सांठगांठ पर खुलासा!

इमैनुएल ने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन प्रशासनों यहां तक कि अपने पहले प्रशासन के दौरान 40 वर्षों की सावधानीपूर्वक बनाई गई रणनीतिक योजना, तैयारी और संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिशों को सचमुच बर्बाद कर दिया है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ट्रंप ने “अहंकार और पाकिस्तान से मिलने वाले पैसों के लिए यह कदम उठाया, जो उनके बेटे और ट्रंप के सहयोगी स्टीव विटकॉफ के बेटे दोनों को पैसा दे रहा था.”

कौन हैं रहम इमैनुएल?

इमैनुएल का यह बयान स्पष्ट रूप से ज़ैक विटकॉफ को लेकर था, जो एक कंपनी के सह-संस्थापक हैं, जिसने डिजिटल वित्तीय लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए अप्रैल 2025 में पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, एरिक ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर की कथित तौर पर इस फर्म में हिस्सेदारी है.

आपको बता दें कि रहम इमैनुएल, एक पूर्व निवेश बैंकर, 2003 से 2009 तक अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में तीन कार्यकालों तक रहे. वे राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल में 2009 से 2010 तक व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रहे और 2011 से 2019 तक शिकागो के मेयर रहे.

यह भी पढ़ें

इमैनुएल के इन आरोपों ने अमेरिकी राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. यह न सिर्फ भारत के रुख को मज़बूती देता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि उस पर लगाए गए टैरिफ न केवल गलत हैं, बल्कि उनका तेल व्यापार से कोई लेना-देना नहीं है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें