Advertisement

28 साल के जीनियस को Meta ने 1.16 लाख करोड़ देकर किया हायर, कौन हैं Alexandr Wang?

Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में 28 वर्षीय अरबपति एलेक्जेंडर वांग को कंपनी का नया AI हेड नियुक्त किया है. इस नियुक्ति के तहत Meta ने वांग के स्टार्टअप में लगभग 14 अरब डॉलर (₹1.16 लाख करोड़) का निवेश किया है.

11 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:07 PM )
28 साल के जीनियस को Meta ने 1.16 लाख करोड़ देकर किया हायर, कौन हैं Alexandr Wang?
Alexandr Wang

Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में 28 वर्षीय अरबपति एलेक्जेंडर वांग को कंपनी का नया AI हेड नियुक्त किया है. इस नियुक्ति के तहत Meta ने वांग के स्टार्टअप में लगभग 14 अरब डॉलर (₹1.16 लाख करोड़) का निवेश किया है. अब वांग Meta के सबसे बड़े AI प्रोजेक्ट “Superintelligence Labs” का नेतृत्व करेंगे, जिसका उद्देश्य मानव जैसी बुद्धिमत्ता वाले उन्नत AI सिस्टम विकसित करना है.

Meta के नए AI चीफ बने एलेक्जेंडर वांग

न्यू मैक्सिको के रहने वाले एलेक्जेंडर वांग अब Meta के AI प्रोग्राम की पूरी दिशा तय कर रहे हैं. उन्हें कंपनी के Superintelligence Labs का Chief Architect और Head of AI Operations नियुक्त किया गया है. Meta ने उन्हें इसी साल हायर किया है ताकि अपने AI रिसर्च और डेवलपमेंट को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके. यह कदम Meta की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनAI जैसी दिग्गज टेक कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी कर रही है.

वांग 20 वर्ष में बने अरबपति, 19 साल में शुरू किया Scale AI 

एलेक्जेंडर वांग ने मात्र 19 साल की उम्र में, वर्ष 2016 में Scale AI नामक अपना स्टार्टअप शुरू किया था. उस समय उन्होंने अपनी पार्टनर लूसी गुओ के साथ सिलिकॉन वैली में एक स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम से इसकी शुरुआत की थी. वांग ने अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए MIT की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

आज Scale AI दुनिया के सबसे प्रमुख डेटा लेबलिंग और AI ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जिसका वैल्यूएशन लगभग 14 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है. यह कंपनी गिग वर्कर्स की मदद से बड़ी टेक कंपनियों को ट्रेनिंग डेटा उपलब्ध कराती है. Nvidia, Amazon, और अब Meta इसके प्रमुख निवेशकों में शामिल हैं.

AI स्ट्रक्चर के बड़े बदलाव के लिए Meta की तैयारी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Meta से जुड़ने के बाद एलेक्जेंडर वांग ने कंपनी की AI टीम को पूरी तरह चार समूहों में पुनर्गठित किया है. अपने एक आंतरिक मेमो में वांग ने लिखा  “सुपरइंटेलिजेंस आ रही है. हमें इसे हासिल करने के लिए रिसर्च, प्रोडक्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों पर गंभीरता से काम करना होगा.”

उनका फोकस अब Meta की दीर्घकालिक AI रणनीति को और अधिक प्रभावी बनाने पर है, ताकि कंपनी भविष्य के AI इकोसिस्टम में अग्रणी भूमिका निभा सके.

परिवार और सिलिकॉन वैली का चीन से गहरा रिश्ते

एलेक्जेंडर वांग का परिवार मूल रूप से चीन से है. उनके माता-पिता भौतिक विज्ञानी थे, और वांग ने कम उम्र से ही गणित और कोडिंग में गहरी रुचि दिखाई. उन्होंने न केवल सिलिकॉन वैली में बल्कि OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन और कई अमेरिकी सांसदों के साथ भी मजबूत संबंध बनाए हैं.

AI की दुनिया में अब उन्हें Meta’s AI Game Changer कहा जा रहा है  एक ऐसा नवोन्मेषी दिमाग, जो कंपनी को सुपरइंटेलिजेंस की दिशा में आगे बढ़ाने वाले प्रमुख नेताओं में से एक माना जा रहा है.

 

यह भी पढ़ें

.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें