'गीदड़, हत्यारा, तानाशाह...', अमेरिका दौरे पर गए पाकिस्तान के 'फेल्ड मार्शल' आसिम मुनीर की पाकिस्तानियों ने ही की तगड़ी बेइज्जती
अमेरिका दौरे पर गए पाकिस्तान के आर्मी चीफ का पाकिस्तानियों ने ही तगड़ा विरोध किया है. पाकिस्तानियों ने उन्हें गीदड़, हत्यारा, तानाशाह और Mass Murderer की उपाधि से नवाजा है.
Follow Us:
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर की हालिया अमेरिका यात्रा में उसकी तगड़ी बेइज्जती हुई है. यहां पाकिस्तानियों ने उसका तगड़ा विरोध किया और मूविंग बिलबोर्ड पर 'हत्यारा, तानाशाह, और इस्लामाबाद का कसाई' जैसे शब्द लिख कर प्रदर्शन किया. मुनीर के काले कारनामों का विरोध कर रहे लोगों ने उसका होटल तक विरोध किया, कार का पीछा किया और नारे लगाए.
वॉशिंगटन में प्रवासी पाकिस्तानियों के कार्यक्रम में आसिम मुनीर
अमेरिका दौरे पर गए आसिम मुनीर के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर तगड़ा वायरल हो रहा है. एक अज्ञात पाकिस्तानी व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में मुनीर के काफिले को वाशिंगटन के फोर सीज़न होटल में पहुंचते हुए दिखाया गया है. वीडियो में प्रदर्शनकारियों का एक समूह पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को घेरता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि होटल के लोग और सिक्योरिटी वाले प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने की कोशिश करते हैं लेकिन वो कहते हैं कि हमें फ्रीडम ऑफ स्पीच है, मैं प्राइवेट प्रॉपर्टी के बाहर खड़ा हूं. विरोध के बीच ये लोग दूर से ही आसिम मुनीर के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
LED स्क्रीन पर लिखा 'Mass Murderer'
वीडियो बनाने वाले शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है, हम यहां असीम मुनीर का स्वागत करने आए हैं. यह वॉशिंगटन का फोर सीज़न होटल है. हम उन्हें बताना चाहते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ क्या किया है. वीडियो में एक स्क्रीन पर 'Mass Murderer' लिखा हुआ संदेश भी दिखाया गया. उसी वीडियो में वह व्यक्ति यह भी कहता है कि लोग यहां 'उनका शिकार' करने आए हैं.
‘Shame on you, mass murderer... dictator!’ अमेरिका में 'बूचर ऑफ बलूचिस्तान' फेल्ड मार्शल आसिम मुनीर की पाकिस्तानियों ने की तगड़ी बेइज्जती.
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) June 17, 2025
‘शर्म करो कातिल... तानाशाह!’#AsimMunir #America pic.twitter.com/CSYjzy9pU3
मुनीर को कहा ‘गीदड़... गीदड़... गीदड़.’
जैसे ही असीम मुनीर वहां पहुंचे, प्रदर्शनकारियों ने जोरदार हूटिंग शुरू कर दी और 'गीदड़... गीदड़... गीदड़...' चिल्लाने लगे. उनमें से एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'शर्म करो, तुम पर शर्म है.' पाकिस्तान को आज़ाद करो, पाकिस्तान में सिविलियन सुप्रीमेसी होनी चाहिए. जब एक अधिकारी उसे रोकने आया, तो उसने जवाब दिया कि वह सार्वजनिक जगह पर खड़ा है और उसे बोलने की आज़ादी है. उसने असीम मुनीर को "गीदड़" और "इस्लामाबाद का कातिल" कहकर पुकारा. वह लगातार 'Shame, Shame, Shame' भी चिल्लाता रहा.
पाकिस्तानियों की भी हुई बेइज्जती
पहले कहा दजा रहा था कि मनीर को अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ समारोह (14 जून 2025) के अवसर पर आयोजित एक सैन्य परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है लेकिन अमेरिका की तरफ से बयान सामने आया कि उन्होंने कोई आमंत्रण नहीं दिया है. इसके बाद मुनीर के दौरे को लेकर शेखी बघार रहे पाकिस्तानियों की खूब किरकिरी हुई.
आसिम मुनीर का अमेरिका दौरा
आसिम मुनीर, 2022 से पाकिस्तान के सेना प्रमुख हैं. उन्हें 2027 तक आर्मी चीफ रहने का अधिकार दिया गया है. कहा जा रहा है कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने अमेरिका आमंत्रित किया था. इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना बताया गया. इससे पहले कुरिल्ला का एक बयान वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पार्टनर करार दिया था.
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति अस्थिरता के दौर के बीच मुनीर का अमेरिका दौरा विवादों में घिर गया है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जो भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में हैं, के समर्थक मानते हैं कि उनकी गिरफ्तारी और पाकिस्तान में लोकतंत्र का दमन सेना और वर्तमान सरकार के इशारे पर हुआ है. इस वजह से मुनीर PTI समर्थकों के निशाने पर हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें