'अगर किसी ने...तो मार डालूंगी', तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने की ऐसी बात, मेलोनी को देनी पड़ी चेतवानी
गाजा पीस शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मेलोनी की काफी सराहना की. इस दौरान ट्रंप ने मेलोनी को खूबसूरत प्रधानमंत्री कहा. हालांकि ट्रंप ने यहां चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि, आजकल किसी महिला को ‘सुंदर’ कहना राजनीतिक रूप से जोखिम भरा है.
Follow Us:
मिस्त्र में हुए गाजा पीस शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं का दिलचस्प अंदाज दिखा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी को ब्यूटीफुल कहा तो तुर्किए के राष्ट्रपति ने उनके सामने एक खास डिमांड रख डाली. जिसे सुनकर मेलोनी हंसे बिना भी नहीं रह पाई और चिढ़े बिना भी नहीं रह पाई.
दरअसल, मिस्त्र में हुए सम्मेलन में तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने मेलोनी का सबसे सुंदर कहा, लेकिन साथ में ये भी कह दिया कि मैं आपकी स्मोकिंग यानी सिगरेट पीने की आदत छुड़वा दूंगा. एर्दोगन ने मेलोनी को सिगरेट की आदत छोड़ने की सलाह दी. उन्होंने मेलोनी की तारीफ करते हुए कहा, आप काफी सुंदर हैं लेकिन स्मोकिंग बंद करनी चाहिए. इस पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी हंसने लगे. उन्होंने बीच में ही कहा, मेलोनी को सिगरेट छोड़ने के लिए मजबूर करना असंभव है. इस पर एर्दोगन ने कहा, मैं छुड़वा दूंगा.
मेलोनी ने तुर्किए के राष्ट्रपति को मजेदार अंदाज में दी चेतावनी
राष्ट्रपति एर्दोगन की बात सुन मेलोनी पहले तो हंसी फिर कहा मैं स्मोकिंग नहीं छोड़ने वाली. उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में एर्दोगन को चेतावनी देते हुए कहा, मुझे किसी ने सिगरेट छोड़ने के लिए कहा तो मैं उसकी जान ले लूंगी.
मेलोनी की किताब में स्मोकिंग का जिक्र
मेलोनी ने हाल ही में एक किताब में खुलासा किया कि उन्होंने 13 साल पहले सिगरेट छोड़ दी थी, लेकिन अब फिर से शुरू कर दिया है. उन्होंने मजाक में कहा कि इस आदत ने उन्हें ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद जैसे कई वैश्विक नेताओं के साथ रिश्ते बनाने में मदद की है.
ट्रंप ने मेलोनी की तारीफ में क्या कहा?
यह भी पढ़ें
गाजा पीस शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मेलोनी की काफी सराहना की. इस दौरान ट्रंप ने मेलोनी को खूबसूरत प्रधानमंत्री कहा. हालांकि ट्रंप ने यहां चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि, आजकल किसी महिला को ‘सुंदर’ कहना राजनीतिक रूप से जोखिम भरा है. इससे सत्ता भी जा सकती है, लेकिन मेलोनी को कोई दिक्कत न हो तो मैं उन्हें खूबसूरत कहना चाहूंगा. ट्रंप ने कहा, मेलोनी काफी सुंदर और अद्भुत हैं. मुझे लगता है कि आपको (मेलोनी) सुंदर कहलाना पसंद है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें