Advertisement

इजरायल का यमन में बड़ा हवाई हमला, कई बंदरगाहों को किया तबाह, हूती नेता को मारने की खाई कसम

शुक्रवार को इजरायल ने हूती नियंत्रित बंदरगाहों पर बड़ा हवाई हमला किया है. इस हमले से भारी बंदरगाहों को भारी नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने की आशंका है. इजरायल ने साफ कर दिया है कि अगर हूती समूह अपनी आक्रामकता जारी रखता है तो जवाबी हमले और भी कठोर होंगे.

Author
17 May 2025
( Updated: 08 Dec 2025
07:47 PM )
इजरायल का यमन में बड़ा हवाई हमला, कई बंदरगाहों को किया तबाह, हूती नेता को मारने की खाई कसम
इजरायल ने एक बार फिर यमन के हूतियों को बड़ा झटका दिया है. शुक्रवार को इजरायल ने हूती नियंत्रित बंदरगाहों पर बड़ा हवाई हमला किया है. इस हमले से भारी बंदरगाहों को भारी नुकसान हुआ है. इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज़ ने इस हमले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इजरायली सेना ने यमन के उन बंदरगाहों को जबरदस्त तरीके से क्षतिग्रस्त किया है, जो हूती आतंकी संगठन के नियंत्रण में हैं. उन्होंने हूती नेता को मारने की कसम खाई है. इस घटना के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने की आशंका है. इजरायल ने साफ कर दिया है कि अगर हूती समूह अपनी आक्रामकता जारी रखता है तो जवाबी हमले और भी कठोर होंगे.

इजरायली रक्षा मंत्री का बयान
इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज़ ने हमले की जानकारी देते हुए कहा कि अगर हूती संगठन इजरायल पर मिसाइल हमले जारी रखता है तो उन्हें और उनके नेताओं को भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. जैसे हमने गाज़ा में हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ, सिनवार्स (हमास नेता) और बेरूत में हसन नसरल्लाह (हिज़्बुल्लाह नेता), तेहरान में हनीयेह (हमास प्रमुख) पर हमला किया था, वैसे ही हम यमन में अब्दुल मलिक अल-हूती को भी निशाना बनाएंगे. हम किसी भी दुश्मन के खिलाफ अपनी ताकत से खुद का बचाव करना जारी रखेंगे.

पीएम नेतन्याहू ने की तारीफ
इस बड़े हवाई हमले को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सराहना की. उन्होंने कहा, हमारे पायलटों ने हूती आतंकियों के दो ठिकानों पर सफल हमला किया है. हम हूतियों को और नुकसान पहुंचाएंगे, जिसमें उनके नेता और वो बुनियादी ढांचा शामिल है, जिससे वे हमें नुकसान पहुंचाते हैं.
नेतन्याहू ने आगे कहा कि हौथियों के पीछे ईरान का हाथ है. उन्होंने आगे कहा, हूती सिर्फ एक मोहरा हैं. उनके पीछे जो ताकत है, जो उन्हें समर्थन देती है और निर्देश देती है, वो ईरान है. हौथियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और हम इजरायल की सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.

बंदरगाहों पर बड़ा हमला
दरअसल हूती समूह द्वारा हाल ही में इजरायल पर मिसाइल हमले किए गए थे. जिसके जवाब में इजरायल ने ये बड़ी कार्रवाई की है. हूती नियंत्रित अल मसिराह टीवी ने बताया कि शुक्रवार को इजरायल ने यमन के हुदैदाह और सलीफ बंदरगाहों पर हमला किया गया. हुदैदाह के दो निवासियों ने चार बड़े विस्फोटों की आवाज सुनी. गुरुवार को हूती द्वारा इजरायल पर दागी गई मिसाइल को सेना ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. हौथियों ने यह हमला गाजा के फिलिस्तीनियों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए किया था. हालांकि उन्होंने अमेरिकी जहाजों पर हमले को रोकने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें