G-20 समिट में भारत की दमदार मौजूदगी... PM मोदी ने हर मुद्दे पर रखा मजबूत एजेंडा, खुद साझा किया अनुभव
दक्षिण अफ्रीका में जी20 समिट के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने मुख्य बैठकों में हिस्सा लिया और कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता की. उन्होंने एक्स पर कहा कि दोनों सेशंस में महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार रखे. दूसरे दिन PM मोदी आईबीएसए मीटिंग, तीसरे सेशन और दक्षिण अफ्रीका के साथ बैठक में शामिल हुए.
Follow Us:
South Africa G-20 Summit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ़्रीका में जी20 (G-20) शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने न केवल जी20 की बैठक में हिस्सा लिया, बल्कि जी20 के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. पीएम मोदी ने इसकी एक वीडियो भी साझा की है। आज समिट के दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
PM मोदी ने साझा किया अनुभव
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने वीडियो साझा कर लिखा, 'जोहान्सबर्ग में कल जी20 समिट की कार्यवाही अच्छी रही. मैंने दो सेशन में हिस्सा लिया और खास मुद्दों पर अपने विचार साझा किए. दुनिया के कई नेताओं के साथ अच्छी बैठक भी हुईं.'
समिट के दूसरे दिन PM मोदी की व्यस्त दिनचर्या
पीएम मोदी आज जी20 समिट के तीसरे सेशन में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे दक्षिण अफ्रीका के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इसके बाद फिर नौ बजे आईबीएसए की बैठक में वह शामिल हुए. इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में हो रही इंडिया-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) मीटिंग हुई. बता दें, यह ग्लोबल साउथ में होने वाला लगातार चौथा जी20 समिट है। जी20 के तीसरे सेशन की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई. जी20 के तीनों सेशन का थीम इनक्लूसिव इकोनॉमिक ग्रोथ, क्लाइमेट रेजिलिएंस, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रहा. विदेश मंत्रालय की ओर से साझा जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने जी20 एजेंडा पर भारत की सोच दुनिया के सामने रखी.
The second session at the G20 Summit in Johannesburg focussed on building a resilient world in the face of disasters, climate change and ensuring energy transitions that are just as well as robust food systems. India has been actively working on all these fronts, building a… pic.twitter.com/Iqvh81CxUj
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2025
जी20 सेशन्स का मुख्य थीम
विदेश मंत्रालय की ओर से साझा बयान में कहा गया कि सेशन के थीम में तीन मुद्दों को शामिल किया गया है. पहला मुद्दा समावेशी और सस्टेनेबल इकोनॉमिक ग्रोथ जिसमें कोई पीछे न छूटेः हमारी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, व्यापार की भूमिका, विकास के लिए फाइनेंसिंग और कर्ज का बोझ है. दूसरा विषय एक मजबूत दुनिया में जी20 का योगदानः आपदा जोखिम में कमी, क्लाइमेट चेंज, सही एनर्जी बदलाव, और फूड सिस्टम है.तीसरा थीम सभी के लिए एक सही और न्यायपूर्ण भविष्यः जरूरी मिनरल्स, अच्छा काम, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है.
ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के साथ त्रिपक्षीय बैठक
पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की. इसे लेकर उन्होंने कहा कि एक नई तीन-तरफा टेक्नोलॉजी और इनोवेशन साझेदारी! जोहान्सबर्ग में जी20 समिट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई. हमें आज ऑस्ट्रेलिया-कनाडा-इंडिया टेक्नोलॉजी और इनोवेशन (एसीआईटीआई) साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि जी20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सक्रिय भागीदारी ने भारत की वैश्विक भूमिका को और मजबूत किया है. विभिन्न सेशंस में भारत के स्पष्ट विचारों और नई साझेदारियों ने दुनिया के सामने एक जिम्मेदार और प्रगतिशील भारत की छवि पेश की है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें